नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग के दिन एक जून को बैठक बुलाई. हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने बैठक में शामिल होने से मना कर दिया है. अब भाजपा इसे राजनीति मुद्दा बना रही है. भाजपा का कहना है कि विपक्षी की इस बैठक की तारीख आते-आते कई और दल भी इससे किनारा कर लेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन चुनाव परिणाम आने से पहले ही बिखर जायेगा.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि 4 जून से पहले इंडिया गठबंधन ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम का कहना है कि बीजेपी जीत रही और इंडिया गठबंधन में शामिल दलों का इसका अहसास हो गया है, जिसके कारण ही वे गठबंधन से अलग होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी यूपी में बुआ और बबुआ का गठबंधन (बसपा-सपा) हुआ था और साइकिल और हाथ भी साथ आए थे, लेकिन राज्य की जनता ने इनपर विश्वास नहीं जताया.