मंडी:हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने बिना नाम लिए पंजाब पर जमकर निशाना साधा. अपने बयान में कंगना ने कहा, हिमाचल में हो रही चिट्टे की सप्लाई के लिए पड़ोसी राज्य कसूरवार है. पड़ोसी राज्य से नशा करके लोग बाइकों पर हिमाचल आते हैं और यहां आकर उत्पात मचाते हैं. हालांकि, कंगना ने प्रत्यक्ष रूप से पंजाब का नाम नहीं लिया, लेकिन पड़ोसी राज्य कहकर उन्होंने पंजाब पर जमकर कटाक्ष किया.
मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहती है. कंगना रनौत कई बार अपने विवादित बयानों से भाजपा के लिए भी मुसीबत खड़ी कर देती है. कुछ दिन पहले ही कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था, जिससे भाजपा ने न सिर्फ किनारा कर लिया था, बल्कि शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें सोच समझकर बयान देने को कहा था. लेकिन कंगना रनौत इसके बाद भी बयानबाजी कर रही हैं.
दरअसल, आज गांधी जयंती के मौके पर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की सुलपुर जबोठ पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में कंगना रनौत शामिल हुईं. इस दौरान कंगना रनौत ने पंजाब को लेकर विवादित बयान दिया. जिसमें उन्होंने हिमाचल में हो रही चिट्टे की सप्लाई के लिए बिना पंजाब का नाम लिए पड़ोसी राज्य को कसूरवार ठहराया है. भले ही इस दौरान उन्होंने पंजाब का नाम नहीं लिया, लेकिन पड़ोसी राज्य कहकर पंजाब पर जमकर निशाना साधा.