हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, पीएम मोदी ने हरियाणा के किसान रामवीर चाहर को सौंपी पहली कॉपी - Haryana Farmer Ramveer Chahar - HARYANA FARMER RAMVEER CHAHAR

BJP Manifesto For Lok Sabha Election 2024: रविवार को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया. इस घोषणा पत्र को बीजेपी से संकल्प पत्र का नाम दिया है. इसकी पहली कॉपी पीएम ने हरियाणा के किसान को सौंपी.

Haryana Farmer Ramveer Chahar
Haryana Farmer Ramveer Chahar

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 14, 2024, 1:21 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया. खास बात ये है कि संकल्प पत्र की पहली कॉपी पीएम मोदी ने हरियाणा के किसान रामवीर चाहर को सौंपी. किसानों के प्रतिनिधि के तौर पर उन्हें ये कॉपी सौंपी गई है. रामवीर हरियाणा के पाना-केशो गांव के रहने वाले है. जो सिलानी जिला झज्जर में पड़ता है. बताया जा रहा है कि रामवीर ऐसे किसान हैं. जिन्हें पीएम किसान निधि फसल बीमा योजना, पशुधन योजना, इन सबका लाभ मिला है.

बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र: बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र को 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है. जिसमें किसानों, युवाओं और महिलाओं पर फोकस किया गया है. बीजेपी की तरफ से कहा गया कि वो GYAN यानी गरीब, युवा, अन्नदाता व नारी शक्ति को लेकर आगे बढ़ रही है. बीजेपी के घोषणापत्र जारी करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा "21वीं सदी के भारत की बुनियाद को भारतीय जनता पार्टी तीन तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत करने जा रही है. जिसमें पहला सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर है. दूसरा डिजिटल और तीसरा फिजिकल है."

क्या है बीजेपी के घोषणापत्र में खास? घोषणा पत्र में कहा गया है कि पार्टी अधिक विकास, महिला कल्याण और 'विकसित भारत' के लिए एक रोडमैप पर ध्यान केंद्रित करना. बीजेपी के मुताबिक साल 2025 को 'जनजातीय गौरव वर्ष' घोषित किया जाएगा. भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' और 'एकल मतदाता सूची' का वादा किया गया है.

घोषणा पत्र में अधिक से अधिक लखपति दीदियों को आगे लाने पर भी जोर दिया गया है. पीएम सूर्य घर योजना से बिजली बिल शून्य करने का वादा किया गया है. भाजपा के घोषणापत्र में 2036 में भारत की ओलंपिक दावेदारी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का कार्यान्वयन और पेपर लीक के खिलाफ कानून समेत अन्य वादे शामिल हैं. पार्टी का लक्ष्य देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना भी है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने मनीष तिवारी को चंडीगढ़ लोकसभा सीट से दिया टिकट, बीजेपी के संजय टंडन से होगा मुकाबला - Manish Tiwari Lok Sabha Ticket

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव 2024: जानें कैसा सांसद चाहती हैं चंडीगढ़ की महिलाएं, इन मुद्दों को बताया प्रमुख - Lok Sabha Elections 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details