पटना: ऐसा लगता है किबिहार में हत्या की घटना अब आम बात हो गयी है. अपराधी ऐसे गोली चलाते हैं जैसे कोई बच्चा मेले में बिकने वाला खिलौना से खेलता हो. ताजा मामला सोमवार की सुबह की है. जब सरेआम बीच सड़क पर राजधानी पटना में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गयी. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
फूटपाथ पर बैठे थे बीजेपी नेता और फिर.. सीसीटीवी फुटेज में साफ साफ दिख रहा है कि बीजेपी नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा सड़क किनारे फूटपाथ पर बैठे हुए हैं. इसी बीच एक बाइक पर तीन अपराधी आते हैं और नेता के पास जाकर उनसे सोने का चेन छीनने लगते हैं. उन्होंने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गर्दन के पीछे तड़ातड़ गोली मार दी. गोली लगते ही वे सड़क पर गिर गए. इसके बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.
ऑटो लेने घर से बाहर निकले थेः बीजेपी नेता के पुत्र रविशंकर शर्मा ने कहा कि घर में गेस्ट आए थे. उन्हें सुबह में जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए जंक्शन जाना था. इसलिए 4ः30 बजे के आसपास पापा ऑटो लेने के लिए घर से बाहर सड़क पर गए थे. जब काफी देर तक नहीं आए तो हमलोग बाहर देखने आए. देखा कि मेरे पापा सड़क पर गिरे हुए थे, उन्हें गोली लगी थी. अस्पताल में भर्ती कराए लेकिन मौत हो गयी.
"मेरे पापा घर में आए गेस्ट के लिए ऑटो लाने गए थे. काफी देर बाद नहीं आए तो मैं बाहर निकला तो देखा कि पापा सड़क पर गिरे हुए हैं. उन्हें गोली लगी थी. इसके बाद घर के अन्य सदस्य को बुलाया. आनन-फानन में अस्पताल लेकर आए लेकिन उनकी मौत हो गयी. मेरे पापा की किसी ने हत्या कर दी."-रविशंकर शर्मा, मृतक का पुत्र
पूरे शहर का सीसीटीवी खंगाला रही पुलिसः इधर, बीजेपी नेता की हत्या के बाद से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गयी है. घटना की जांच के लिए पटना पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलायी है. घटनास्थल से साक्ष्य इक्ट्ठा कर छानबीन की जा रही है. पुष्टि करते हुए डीएसपी ने बताया कि शहर के कई जगहों का सीसीटीवी फुटेज लिया जा रहा है. कुछ में अपराधियों का चेहरा धुंधला दिख रहा है लेकिन अन्य फुटेज के माध्यम से पहचान की जा रही है.
"आज सुबह में करीब 6ः15 बजे जानकारी मिली कि मुन्ना शर्मा रोड पर निकले थे. इसी दौरान कुछ अपराधियों गले के पीछे गोली मार दी. गोली लगने के बाद उन्हें एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है. अन्य जगहों का भी सीसीटीवी फुटेज लिया जा रहा है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा."-डॉ. गौरव, डीएसपी