नई दिल्ली: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा उसके घोषणा-पत्र को बदनाम कर रही है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणा-पत्र की तुलना मुस्लिम लीग से की थी. कांग्रेस ने इसे लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. जिसपर भाजपा का कहना है कि कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है. कांग्रेस की बयानबाजी को जनता देख रही है. जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने ये बातें कहीं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा नेता गौतम ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र 2047 के विकसित भारत के एजेंडे पर होगा. साथ ही इसमें अन्य योजनाओं के विस्तार की भी बात होगी.
उन्होंने सवाल किया कि क्या अब कांग्रेस को मुस्लिमों से नफरत हो गई है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है और मुस्लिमों को पहले सुविधाएं मिलनी चाहिए. अब कांग्रेस को मुस्लिम लीग से परहेज क्यों हो रहा है.
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ दिखावे के लिए पीएम मोदी के बयान के खिलाफ चुनाव आयोग गई, क्योंकि यह कोई मुद्दा ही नहीं है. चुनाव आयोग को भी उनसे पूछना चाहिए कि इतने दिन तक कांग्रेस ने एजेंडा ही चलाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिमों का ना तो उत्थान किया, ना विकास. सिर्फ उन्हें बरगलाते रहे. ये मुस्लिम लीग से अब परहेज और नफरत क्यों कर रहे हैं.