दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'कांग्रेस को मुस्लिम लीग से परहेज क्यों', ध्रुवीकरण के आरोपों पर दुष्यंत गौतम ने दिया करारा जवाब - Dushyant Gautam on Congress - DUSHYANT GAUTAM ON CONGRESS

Dushyant Gautam on Congress: कांग्रेस के इस आरोप पर कि पीएम मोदी चुनाव में ध्रुवीकरण कर रहे हैं, भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने कहा कि जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि राम मंदिर के उद्घाटन से सनातनी आ जाएंगे, तब ध्रुवीकरण नहीं हो रहा था. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने दुष्यंत गौतम से विशेष बातचीत की.

Dushyant Gautam on congress manifesto
दुष्यंत गौतम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 9, 2024, 9:57 PM IST

दुष्यंत गौतम से विशेष बातचीत

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा उसके घोषणा-पत्र को बदनाम कर रही है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणा-पत्र की तुलना मुस्लिम लीग से की थी. कांग्रेस ने इसे लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. जिसपर भाजपा का कहना है कि कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है. कांग्रेस की बयानबाजी को जनता देख रही है. जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने ये बातें कहीं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा नेता गौतम ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र 2047 के विकसित भारत के एजेंडे पर होगा. साथ ही इसमें अन्य योजनाओं के विस्तार की भी बात होगी.

उन्होंने सवाल किया कि क्या अब कांग्रेस को मुस्लिमों से नफरत हो गई है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है और मुस्लिमों को पहले सुविधाएं मिलनी चाहिए. अब कांग्रेस को मुस्लिम लीग से परहेज क्यों हो रहा है.

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ दिखावे के लिए पीएम मोदी के बयान के खिलाफ चुनाव आयोग गई, क्योंकि यह कोई मुद्दा ही नहीं है. चुनाव आयोग को भी उनसे पूछना चाहिए कि इतने दिन तक कांग्रेस ने एजेंडा ही चलाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिमों का ना तो उत्थान किया, ना विकास. सिर्फ उन्हें बरगलाते रहे. ये मुस्लिम लीग से अब परहेज और नफरत क्यों कर रहे हैं.

कांग्रेस के ध्रुवीकरण का आरोपों का दिया जवाब
कांग्रेस के इस आरोप पर कि पीएम मोदी चुनाव में वोटों का ध्रुवीकरण कर रहे हैं, भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने कहा कि जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि राम मंदिर के उद्घाटन से सनातनी आ जाएंगे, तब ध्रुवीकरण नहीं हो रहा था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका खारिज होने पर दुष्यंत गौतम ने कहा कि ईडी का काम सिर्फ कोर्ट तक पहुंचने का था. अब कोर्ट से जमानत नहीं मिल रही तो इसमें ईडी क्या करेगी. उन्होंने कहा, जो लोग कहते थे कि मुख्यमंत्री की भूमिका लोकपाल के अंदर आएगी वो आज 45 करोड़ के बंगले में रह रहे.

क्या जांच एजेंसियां अपना काम ना करें...
आम आदमी पार्टी के चुनाव के बीच विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी के गलत इस्तेमाल के आरोपों पर भाजपा नेता ने कहा कि जहां तक चुनाव और ईडी की करवाई का सवाल है, तो चुनाव हमेशा होते रहते हैं क्या भ्रष्टाचार को बढ़ने दिया जाए. क्या जांच एजेंसियां अपना काम ना करें. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि भ्रष्टाचार को वो बर्दाश्त नहीं करेंगे और भ्रष्टाचार करने वालों की जगह जेल में ही है.

ये भी पढ़ें-केरल: पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने बेटे अनिल को हराने की अपील की, भाजपा उम्मीदवार ने दिया जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details