भुवनेश्वर:ओडिशा में भाजपा पहली बार अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है. बुधवार शाम 5 बजे मोहन माझी ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. भाजपा ने नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भगवान जगन्नाथ को भी आमंत्रित किया है. नवनिर्वाचित विधायक प्रभाती परिदा, पृथ्वीराज हरिचंदन, आश्रित पटनायक और इरासिस आचार्य सहित भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पुरी पहुंचा और भगवान जगन्नाथ को भव्य समारोह में आमंत्रित करने के लिए श्री मंदिर गया.
चिलिका सीट से विधायक पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि हम ओडिशा के विकास की नई यात्रा के लिए भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद लेने आए हैं. हमने ओडिशा के लोगों और उनकी भलाई के लिए आशीर्वाद मांगा है. उनके आशीर्वाद के कारण ही हमें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. हमने राज्य को सही दिशा में ले जाने के लिए उनका आशीर्वाद मांगा है.