दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP को मेरा इस्तीफा मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं, सीएम सिद्धारमैया ने कहा - Siddaramaiah Targets BJP - SIDDARAMAIAH TARGETS BJP

Siddaramaiah Targets BJP : कर्नाटक में मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और तीन अन्य के खिलाफ मैसूर लोकायुक्त में एफआईआर दर्ज की गई है. सीएम का कहना है कि, बीजेपी ऑपरेशन कमल के तहत कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है.

CM Siddaramaiah and dk shivkumar
कर्नाटक सीएम सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (फाइल फोटो) (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2024, 8:12 PM IST

मैसूर:कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आरोप लगाते हुए कहा कि ,भाजपा ऑपरेशन कमल के जरिए उनकी सुरक्षित सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है, जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. मैसूर एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, बीजेपी अब उनसे इस्तीफा मांगकर सुरक्षित सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है.

मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) मामले का सामना कर रहे सिद्धारमैया ने कहा कि, उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, इसलिए बीजेपी को उनसे इस्तीफा मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. कर्नाटक के सीएम ने कहा कि, वे इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.

कुमारस्वामी पर साधा निशाना
उन्होंने जेडीएस को निशाना बनाते हुए बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, जमानत पर चल रहे एचडी कुमारस्वामी अब केंद्रीय मंत्री हैं. कुमारस्वामी का इस्तीफा क्यों नहीं मांगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि, कर्नाटक में बीजेपी के कई भ्रष्ट लोग हैं. उन्होंने आगे कहा कि, राज्य की जनता ने बीजेपी को नहीं कांग्रेस को बहुमत दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि, किसी भी राज्यपाल को प्रशासनिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि, कर्नाटक के राज्यपाल के इस रवैये पर पूरे देश में चर्चा होनी चाहिए. सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि, जनता ने उन्हें स्पष्ट बहुमत दिया है और वे उसी के अनुसार शासन कर रहे हैं. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि, केंद्र सरकार देश में अपनी विपक्षी सरकारों के खिलाफ सीबीआई, ईडी और राज्यपाल के कार्यालयों का भी दुरुपयोग कर रही है.

गारंटी योजना बंद नहीं होगी
सिद्धारमैया ने आगे कहा कि, उन्होंने कभी संविधान और कानून के खिलाफ काम नहीं किया है. उन्होंने जोर देते हुए आगे कहा कि, गरीबों को दी जाने वाली गारंटी योजनाएं किसी भी कारण से बंद नहीं होंगी. सीएम ने आगे कहा कि, भाजपा उन्हें देखकर डरती है. और वे हमारे खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं और उन्हें निशाना बना रही है.

मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर
बता दें कि, मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और तीन अन्य के खिलाफ मैसूर लोकायुक्त में एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें:सिद्धारमैया मुश्किल में! MUDA स्कैम मामले में कर्नाटक सीएम के खिलाफ FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details