दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'राहुल गांधी 'के नेतृत्व में 'कन्फ्यूज्ड' सरकारें चल रही हैं', हिमाचल में 'टॉयलेट' टैक्स पर BJP नेता तरुण चुघ का तंज - BJP Tarun Chug targets Congress - BJP TARUN CHUG TARGETS CONGRESS

हिमाचल में टॉयलेट टैक्स पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की BJP नेता तरुण चुघ से बातचीत.

ETV Bharat
तरुण चुघ (राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी) से खास बातचीत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2024, 9:48 PM IST

नई दिल्ली:हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार की तरफ से टॉयलेट टैक्स यू टर्न पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तंज कसा है. बीजेपी के महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि, राहुल गांधी भारत की राजनीति के सबसे कन्फ्यूज्ड पर्सन हैं और मिस्टर 'कन्फ्यूज' के नेतृत्व में 'कन्फ्यूज्ड' सरकारें चल रही हैं.

बीजेपी नेता ने कहा कि, हिमाचल में लगाए गए शौचालय टैक्स को राज्य की कांग्रेस सरकार ने आज वापस लिए हैं. उन्होंने कहा कि, एक तरफ पीएम मोदी 11 करोड़ घरों में गरीबों के लिए शौचालय बनाए हैं वहीं हिमाचल की कांग्रेस सरकार शौचालय टैक्स लगा रही है और फिर उस पर यू टर्न ले रही है. ऐसी तानाशाही सोच वाली सरकार जनता का क्या भला सोचेगी,उन्होंने कहा की ये बड़े शर्म की बात है.

तरुण चुघ ने आगे कहा कि, कांग्रेस ने जो वादे किए थे, वे सारे भूल चुके हैं. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी वादाखिलाफी के बादशाह' हैं. ,उन्होंने कहा की राहुल गांधी देश के सबसे कन्फ्यूज नेता हैं. उन्होंने कहा कि, राहुल के नेतृत्व की सरकार सबसे कन्फ्यूज सरकार है. उन्होंने कहा कि, हिमाचल की सरकार ने हर घर 300 यूनिट बिजली देने का वादा किया था और अपने वादे पूरे करना तो दूर उल्टे टॉयलेट टैक्स लगा दिया, जिसे उन्हें वापस लेना पड़ा.

तरुण चुघ (राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी) से खास बातचीत (ETV Bharat)

हरियाणा में कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा और भूपेंद्र हुड्डा के बीच आपसी मतभेद पर बोलते हुए भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा कि, "हरियाणा में सरकार ने बार बार दलितों का अपमान किया है. देश के वीर सैनिकों के अपमान किया है,और उनकी सरकार के समय दलित बस्तियों तक जलाई गईं, इसलिए मैं वहां की जनता से अपील करूंगा की आप राज्य को आगे बढ़ने वाली सरकार का साथ दें".

जम्मू कश्मीर के भाजपा प्रभारी तरुण चुघ ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा कि, भाजपा को घाटी के लोग साथ देंगे. उन्होंने कहा कि, घाटी हो या जम्मू पूरे जम्मू कश्मीर में लोग इन तीन परिवारों से नफरत करते हैं और वो कभी इनका साथ नही देंगे. ये तीनों पार्टियां हमेशा से देश के खिलाफ बाते करती रहीं हैं. उन्होंने कहा की जम्मू कश्मीर के लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देंगे और वहां भाजपा सरकार बनाएगी.

इस सवाल पर की दिल्ली में पकड़ी गई ड्रग्स की अभी तक की सबसे बड़ी खेप और ड्रग माफिया का कांग्रेस से संबंध पर कांग्रेस कोई सफाई नही दे रही है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का हाथ ड्रग माफियाओं के साथ है, पहले टूल किट के माध्यम से पॉल्यूशन फैलाना ,फिर ड्रग माफिया देश के युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का काम बस भ्रष्टाचार फैलाना है.

ये भी पढ़ें:"कांग्रेस के युवराज से क्या अपेक्षा करेंगे", 'अग्निवीर' को लेकर राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार

ये भी पढ़ें:"तीन परिवारों ने जम्मू कश्मीर को दहकते शोलों पर फेंका", BJP के तरुण चुघ का तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details