नई दिल्ली:हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार की तरफ से टॉयलेट टैक्स यू टर्न पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तंज कसा है. बीजेपी के महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि, राहुल गांधी भारत की राजनीति के सबसे कन्फ्यूज्ड पर्सन हैं और मिस्टर 'कन्फ्यूज' के नेतृत्व में 'कन्फ्यूज्ड' सरकारें चल रही हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि, हिमाचल में लगाए गए शौचालय टैक्स को राज्य की कांग्रेस सरकार ने आज वापस लिए हैं. उन्होंने कहा कि, एक तरफ पीएम मोदी 11 करोड़ घरों में गरीबों के लिए शौचालय बनाए हैं वहीं हिमाचल की कांग्रेस सरकार शौचालय टैक्स लगा रही है और फिर उस पर यू टर्न ले रही है. ऐसी तानाशाही सोच वाली सरकार जनता का क्या भला सोचेगी,उन्होंने कहा की ये बड़े शर्म की बात है.
तरुण चुघ ने आगे कहा कि, कांग्रेस ने जो वादे किए थे, वे सारे भूल चुके हैं. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी वादाखिलाफी के बादशाह' हैं. ,उन्होंने कहा की राहुल गांधी देश के सबसे कन्फ्यूज नेता हैं. उन्होंने कहा कि, राहुल के नेतृत्व की सरकार सबसे कन्फ्यूज सरकार है. उन्होंने कहा कि, हिमाचल की सरकार ने हर घर 300 यूनिट बिजली देने का वादा किया था और अपने वादे पूरे करना तो दूर उल्टे टॉयलेट टैक्स लगा दिया, जिसे उन्हें वापस लेना पड़ा.
हरियाणा में कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा और भूपेंद्र हुड्डा के बीच आपसी मतभेद पर बोलते हुए भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा कि, "हरियाणा में सरकार ने बार बार दलितों का अपमान किया है. देश के वीर सैनिकों के अपमान किया है,और उनकी सरकार के समय दलित बस्तियों तक जलाई गईं, इसलिए मैं वहां की जनता से अपील करूंगा की आप राज्य को आगे बढ़ने वाली सरकार का साथ दें".