उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी महापंचायत में गरजे टी राजा, सीएम धामी को दी नसीहत, योगी की जमकर की तारीफ

उत्तरकाशी महापंचायत में टी राजा ने आगे बढ़ाया धीरेंद्र शास्त्री का संदेश, हर कदम पर साथ खड़े होने की कही बात

UTTARKASHI MAHAPANCHAYAT
उत्तरकाशी महापंचायत में गरजे टी राजा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2024, 3:34 PM IST

Updated : Dec 1, 2024, 3:47 PM IST

देहरादून:उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर हिंदू संगठनों की महापंचायत हुई. जिसमें कई हिंदूवादी नेताओं ने हिस्सा लिया. उत्तरकाशी महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे बीजेपी के फायर ब्रांड नेता टी राजा ने सभी से एकजुट होने की अपील की. साथ ही उन्होंने सीएम धामी को भी नसीहत दी.

उत्तरकाशी महापंचायत में पहुंचे हिंदूवादी नेता टी राजा ने कहा वे हैदराबाद ये उत्तराखंड यहां के लोगों को जगाने आये हैं. टी राजा ने महापंचायत में बटेंगे तो कटेंगे को नारे को आगे बढ़ाते हुए सभी से एक होने की अपील की. इस दौरान हिंदूवादी नेता टी राजा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ ने यूपी में अवैध मजारों और मस्जिदों पर जमकर एक्शन लिया है.

उत्तरकाशी महापंचायत में पहुंचे हिंदूवादी नेता टी राजा ने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी नसीहत दी. उन्होंने कहा सीएम धामी को योगी आदित्यनाथ से सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा पुष्कर सिंह धामी को योगी के साथ चाय पर चर्चा करनी चाहिए.

उत्तरकाशी महापंचायत में गरजे टी राजा (ETV BHARAT)

उत्तरकाशी महापंचायत को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. महापंचायत को देखते हुए उत्तरकाशी शहर को 7 जोन और 15 सेक्टर में बांटा गया है. शहर के ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है. शहर में आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

बता दें कि, उत्तरकाशी जिले में 55 साल पुरानी मस्जिद है. इसे लेकर विवाद चल रहा है. कुछ महीने पहले हिंदू संगठन ने मस्जिद को अवैध बताया. जिसके बाद हिंदू संगठनों ने जनाक्रोश रैली निकाली. जनाक्रोश रैली के बाद उत्तरकाशी में तनाव का माहौल बन गया. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 8 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद हालातों को देखते हुए दूसरे जिलों से फोर्स उत्तरकाशी बुलाई गई. शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस ने तब चप्पे चप्पे पर निगरानी बढ़ा दी थी.

पढ़ें-उत्तरकाशी महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे टी राजा, हिंदूवादी संगठनों ने किया ग्रेंड वेलकम

Last Updated : Dec 1, 2024, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details