दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी-अडाणी भाई-भाई लिखा हुआ बैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका, भाजपा बोली- फैशन शो नहीं चल रहा यहां - MODI ADANI RAHUL PRIYANKA

भाजपा ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर तीखा हमला किया. पार्टी बोली- फैशन शो की तरह व्यवहार कर रहे कांग्रेस नेता.

Priyanka Gandhi
प्रियंका गांधी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 1:18 PM IST

नई दिल्ली : संसद की कार्यवाही एक बार फिर से बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. सत्ताधारी गठबंधन और विपक्षी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को जब संसद पहुंची, तो उनके पास एक बैग था. इसके ऊपर लिखा था- मोदी-अडाणी भाई-भाई. राहुल गांधी ने इसे क्यूट बताया.

प्रियंका गांधी ने कहा कि हम संसद में अडाणी का मुद्दा क्यों नहीं उठाएं, हम पहली बार संसद चुनकर आए हैं, हमने तो अभी तक इस सत्र में पीएम मोदी को भाग लेते हुए नहीं देखा.

प्रियंका ने कहा कि संसद की कार्यवाही नहीं चलने की वजह से वह डिबेट में हिस्सा नहीं ले पा रही हैं. एक दिन पहले ही प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद परिसर में मोदी-अडाणी का मुखौटा लगवाकर दो लोगों से बातचीत की और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के इस कृत्य को प्रजातंत्र का अपमान बताया. पात्रा ने कहा कि क्या प्रतिपक्ष के नेता इस तरह का बर्ताव करते हैं, जिस तरह से राहुल कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का व्यवहार प्रतिपक्ष के नेता की तरह नहीं है, यहां कोई फैशन शो नहीं हो रहा है कि आप अमर्यादित व्यवहार करते रहें.

भाजपा प्रवक्ता पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को तो समाजवादी पार्टी भी नेता नहीं मानती है, और न ही वे मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया ब्लॉक का नेता मानते हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक के ही कई नेताओं ने ममता बनर्जी को नेता बनाए जाने की बात कही है.

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि इंडिया ब्लॉक का नेता कौन होगा, इस पर मिलबैठकर फैसला होगा. उन्होंने कहा कि संसद का नहीं चलना ठीक नहीं है, हम दिल्ली के मुद्दों को उठाना चाहते थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि सत्ताधारी दल ही संसद को नहीं चलने दे रहे हैं और वे खुद ही सदन की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं.

जेएमएम सांसद महुआ मांझी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर लालू यादव ने जो भी कुछ कहा है, वह इससे वाकिफ नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र 2024: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

Last Updated : Dec 10, 2024, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details