नई दिल्ली : संसद की कार्यवाही एक बार फिर से बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. सत्ताधारी गठबंधन और विपक्षी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को जब संसद पहुंची, तो उनके पास एक बैग था. इसके ऊपर लिखा था- मोदी-अडाणी भाई-भाई. राहुल गांधी ने इसे क्यूट बताया.
प्रियंका गांधी ने कहा कि हम संसद में अडाणी का मुद्दा क्यों नहीं उठाएं, हम पहली बार संसद चुनकर आए हैं, हमने तो अभी तक इस सत्र में पीएम मोदी को भाग लेते हुए नहीं देखा.
प्रियंका ने कहा कि संसद की कार्यवाही नहीं चलने की वजह से वह डिबेट में हिस्सा नहीं ले पा रही हैं. एक दिन पहले ही प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद परिसर में मोदी-अडाणी का मुखौटा लगवाकर दो लोगों से बातचीत की और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के इस कृत्य को प्रजातंत्र का अपमान बताया. पात्रा ने कहा कि क्या प्रतिपक्ष के नेता इस तरह का बर्ताव करते हैं, जिस तरह से राहुल कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का व्यवहार प्रतिपक्ष के नेता की तरह नहीं है, यहां कोई फैशन शो नहीं हो रहा है कि आप अमर्यादित व्यवहार करते रहें.