लखनऊ: चुनाव नजदीक आते ही राजनैतिक दल एक दूसरे पर निशाना साधने के लिए जमकर बयानबाजी करते रहे हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर पार्टियां कार्टून के जरिए भी हमला बोलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जिसके चलते कह सकते हैं कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी इलेक्शन वार का मैदान बन चुका है. ताजा मामले में यूपी बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कार्टून के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है.
अमेठी और रायबरेली सीट पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अब तक उम्मीदवार न घोषित किए जाने को लेकर बीजेपी ने सोशल मीडिया पर तंज किया है. एक कार्टून के जरिए भाजपा ने गांधी परिवार के भाई-बहन पर अटैक किया है. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के X अकाउंट पर पार्टी की ओर से एक कार्टून पोस्ट किया गया है. इस कार्टून में राहुल और प्रियंका को दिखाते हुए लिखा गया है कि 'आ अब भाग चले ', नीचे रायबरेली और अमेठी भी लिखा गया है.
इस कार्टून को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. जिसमें कुछ भारतीय जनता पार्टी के समर्थन तो कुछ विरोध में हैं. बता दें कि सोनिया गांधी ने रायबरेली से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. उन्होंने राज्यसभा की सीट चुन ली है. दूसरी और राहुल गांधी के अमेठी से लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे इसकी घोषणा भी नहीं की गई है. चर्चा थी कि प्रियंका गांधी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ेंगे लेकिन कांग्रेस की ओर से इन दोनों सीटों के लिए अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए हैं.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि निश्चित तौर पर गांधी परिवार उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग रहा है. अमेठी से तो पहले ही राहुल गांधी पलायन कर चुके थे. अब अपनी परंपरागत से रायबरेली को भी छोड़ चुके हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रभाव है, जिसकी वजह से गांधी परिवार को उत्तर प्रदेश से छोड़कर जाना पड़ रहा है. अभी विपक्ष के और भी बड़े नेता उत्तर प्रदेश से पलायन कर जाएंगे.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले, दुनिया की ही नहीं, पूरे ब्रह्मांड की झूठी पार्टी है भाजपा - Akhilesh Yadav Slams BJP