गोंडा: Kaiserganj Lok Sabha Seat: यूपी के गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन किया. नामांकन के समय बड़े भाई विधायक प्रतीक भूषण सिंह, भाई सुमित भूषण सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, सोनू सिंह भी साथ में रहे.
सीडीओ एम अरुणमौली ने करण भूषण का नामांकन करवाया. कैसरगंज संसदीय सीट से नामांकन पर्चा भरने के बाद करण भूषण सिंह ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि भाजपा और पिता बृजभूषण शरण सिंह का आशीर्वाद मिला है. उनके मार्गदर्शन और पदचिह्नों पर चलकर एतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. कैसरगंज में कोई विरोधी नहीं है, सभी परिवार की तरह हैं.
कैसरगंज लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के रूप में करण भूषण सिंह की घोषणा के बाद सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहत की सास ली है. करण भूषण सिंह सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे हैं. भले ही सांसद का विवाद के बाद टिकट कट गया लेकिन बेटे को टिकट मिलने के बाद राहत की सांस ली है.