शिमला: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने नामांकन भर दिया है. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल भी मौजूद थे. चुनाव लड़ने वाले हर शख्स की ओर से चुनाव आयोग को एक एफिडेविट यानी शपथ पत्र दिया जाता है. जिसमें वो प्रत्याशी अपनी शिक्षा से लेकर संपत्ति और आपराधिक मामलों की जानकारी साझा करता है. कंगना रनौत की ओर से भी ये जानकारी दी गई है. जिसके मुताबिक कंगना रनौत सिर्फ 12वीं पास हैं.
कंगना रनौत की संपत्ति का ब्यौरा
- 6 किलो 700 ग्राम सोने के गहने
- सोने के गहनों की कीमत 5 करोड़ रुपये
- 60 किलो चांदी है, जो बर्तन, गहने आदि के रूप में है
- चांदी की कीमत 50 लाख रुपये
- 3 करोड़ की कीमत के हीरे के गहने
- कंगना के पास जो BMW कार है जिसकी कीमत 98 लाख से अधिक है
- 58 लाख से अधिक कीमत की मर्सिडीज बेंज
- 3.91 करोड़ की मर्सिडीज मेबैक
- 53,000 रुपये की कीमत का एक वेस्पा स्कूटर
- कंगना के पास 2 लाख रुपये कैश हैं
- कंगना पर 17.38 करोड़ का कर्ज है
- उनके पास 28.73 करोड़ की चल संपत्ति हैं
- 62.92 करोड़ की अचल संपत्ति
- कुल 91.50 करोड़ की चल एवं अचल संपत्ति की मालकिन हैं
- कंगना के खिलाफ 8 आपराधिक मामले चल रहे हैं
5 साल में पचास करोड़ की आय
कंगना रनौत के आयकर रिटर्न के आंकड़ों पर नजर डालें तो हलफनामे के अनुसार भाजपा प्रत्याशी ने पिछले पांच वित्तीय वर्षों में पचास करोड़ रुपए से अधिक की आय दिखाई है. दिलचस्प तथ्य ये है कि कंगना ने 2022-23 में 4.12 करोड़ रुपए से अधिक की आय दिखाई है, जो कि 2018-19 की 12.09 करोड़ रुपए से काफी कम है. अन्य वित्तीय वर्ष के आंकड़ों को देखें तो 2019-20 में कंगना ने 10.31 करोड़ रुपए से अधिक की आय दिखाई. इसी तरह 2020-21 में ये आय 11.95 करोड़ रुपए थी. वर्ष 2021-22 की आय 12.30 करोड़ रुपए रही है.
निवेश के लिए LIC पर कंगना का भरोसा, 4.95 करोड़ की पचास पॉलिसी
कंगना रनौत का निवेश के लिए एलआईसी पर भरोसा है. क्वीन ने एलआईसी की कुल पचास पॉलिसी ली हुई हैं. इनमें 10-10 लाख की 49 और पांच लाख रुपए की एक पॉलिसी है. कंगना ने मणिकर्णिका फिल्म्स में 99990 रुपए के 9999 शेयर भी लिए हुए हैं. इसके अलावा 1.20 करोड़ रुपए का कैपिटल इन्वेस्टमेंट भी है. कंगना के पास मुंबई के पाली हिल एरिया में 21 करोड़ रुपए से अधिक की कीमत का घर है. इसके अलावा मनाली में ढाई करोड़ का आवास है. साथ ही पंजाब के जीरकपुर में 2.43 करोड़ रुपए की रियल एस्टेट संपत्ति है. मुंबई वाले घर की इस वक्त मार्केट वैल्यू 23 करोड़ रुपए से अधिक और मनाली वाले घर की मौजूदा बाजार कीमत 4.97 करोड़ रुपए से अधिक है.