भाजपा ने सांसद संजय जायसवाल को लोकसभा में मुख्य सचेतक नियुक्त किया - Sanjay Jaiswal Chief Whip - SANJAY JAISWAL CHIEF WHIP
Sanjay Jaiswal Chief Whip in Lok Sabha: बिहार के सांसद डॉ. संजय जायसवाल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी ने उन्हें लोकसभा का चीफ व्हिप बनाया है. इसके साथ ही 16 बीजेपी सांसदों को सचेतक के रूप में नियुक्त किया है.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने सांसद संजय जायसवाल को लोकसभा में अपना मुख्य सचेतक नियुक्त किया है. इसके साथ ही भाजपा ने निचले सदन में सचेतक भी नियुक्त किये हैं. संजय जायसवाल बिहार के चंपारण सीट से सांसद हैं.
लोकसभा में बीजेपी सचेतक नियुक्त
लोकसभा में बीजेपी ने जिन सांसदों को व्हिप नियुक्त किया है उनमें दिलीप सालकिया, गोपालजी ठाकुर, संतोष पांडे, कमलजीत सहरावत, धवल लक्ष्मणभाई पटेल, देवुसिंह चौहान, जुगल किशोर शर्मा, कोटा श्रीनिवास पुजारी, सुधीर गुप्ता, स्मिता उदय वाघ, अनंत नायक, दामोदर अग्रवाल, कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, सतीश कुमार गौतम, शशांक मणि और खगेन मुर्मू शामिल हैं.
चीफ व्हिप और व्हिप की भूमिका
चीफ व्हिप और व्हिप की भूमिका संसदीय कार्यवाही में बहुत बड़ी होती है. चीफ व्हिप द्वारा जारी निर्देश का पालन पार्टी के सभी सांसदों को करना पड़ता है. चीफ व्हिप किसी विशेष अवसर पर व्हिप जारी करते हैं ऐसे में सभी सांसदों को संसद में मौजूद होना पड़ता है. चीफ व्हिप के निर्देश का पालन नहीं सांसदों की सदस्यता खतरे में पड़ सकती है. वहीं, व्हिप या सचेतक पार्टी में एकजुटता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं.
बता दें कि सोमवार को लोकसभा में विपक्षी गुट इंडिया और एनडीए के बीच तीखी नोकझोंक हुई. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय बजट को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया और कहा कि देश में भय का माहौल है. उन्होंने भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का जिक्र करते हुए कहा कि देश अब 'कमल के चक्रव्यूह' में फंस गया है.
लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर बोलते हुए विपक्ष के नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और कहा कि देश के किसान, मजदूर और युवा भयभीत हैं. राहुल गांधी ने कमल के प्रतीक को प्रमुखता से प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री की आलोचना की और दावा किया कि 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह बनाया गया है. हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में छह लोगों ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर उनकी हत्या कर दी थी.
मैंने थोड़ी खोजबीन की और पाया कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह भी कहा जाता है - जिसका मतलब है कमल का आकार. चक्रव्यूह कमल के आकार का होता है. 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह रचा गया है. वह भी कमल के रूप में. प्रधानमंत्री इसके प्रतीक को अपनी छाती पर पहनते हैं. अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ हो रहा है.