नई दिल्ली:संसद के शीतकालीन सत्र 2024 के दौरान कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विधायक लोकसभा में पेश किया. हालांकि, कई पार्टियों ने अपने समर्थन की बात कही है, लेकिन एनडीए के पुराने साथी बीजू जनता दल (BJD) ने बिल को लेकर अभी तक अपना रुख साफ नहीं किया है.
बिल को लेकर बीजेडी नेता सस्मित पात्रा ने मंगलवार को कहा कि पार्टी एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर लोकसभा में पेश दो विधेयकों के विवरण की जांच करने के बाद अपना रुख तय करेगी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक इस मामले से वाकिफ हैं.
दलबदल की खबरों को किया खारिज
गौरतलब है कि बीजेडी के सभी सात राज्यसभा सांसदों ने मंगलवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और नवीन पटनायक को अपना समर्थन व्यक्त किया . इस दौरान पार्टी में दलबदल की खबरों को खारिज कर दिया, जिसने इस बार एक भी लोकसभा सीट नहीं जीती.
विधेयक की कॉपी जारी होने के बाद फैसला
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विधेयक पर बीजद के रुख के बारे में पूछे जाने पर पात्रा ने कहा कि पार्टी प्रमुख नवीन पटनायक इस मामले से अवगत हैं." उन्होंने कहा, "बीजेडी की लोकसभा में उपस्थिति नहीं है. जब विधेयक राज्यसभा में आएंगे, तब पार्टी कोई निर्णय लेगी. अध्यक्ष नवीन पटनायक इस मामले से अवगत हैं, विधेयक की कॉपी जारी होने के बाद हम इसकी जांच करेंगे और पार्टी द्वारा कोई निर्णय लिया जाएगा."