गया: बिहार के गया शहर के अलीगंज मोहल्ला के 35 वर्षीय युवा जाकिर इमाम के स्टार्टअप को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है. जाकिर का प्रोजेक्ट लोगों की जिंदगी बचाने से जुड़ा है. जाकिर ने खुद सिविल इंजीनियरिंग किया है और सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों को जिंदगी बचाने के लिए राहत केंद्र के जरिए अच्छी पहल की है.
गया के युवा के स्टार्टअप को मंजूरी : गया के चाकंद में एमएसएमई मंत्रालय से स्टार्टअप के सहयोग से दुर्घटना में जख्मी को बचाने के लिए सफल प्रयास शुरू की गई है. दुर्घटना में जख्मी होने वाले व्यक्ति को तत्काल प्राथमिक उपचार मिले, ऐसा प्रयास राहत केंद्र में किया जाता है. यह राहत केंद्र राष्ट्रीय राजमार्ग -83 पर शुरू की गई है.
एक्सीडेंट के बाद फौरन मदद: जाकिर इमाम का मानना है कि भारत सरकार की अच्छी पहल है कि सड़क दुर्घटना में जख्मी की जान बचाई जाए. इसे लेकर बोधगया आईआईएम के साथ मिलकर प्रोजेक्ट तैयार किया था. उस प्राेजेक्ट को देश के अलग-अलग प्रदेशों में संचालित आईआईएम में और सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे बीएचयू इंजीनियरिंग, जामिया मिल्लिया इस्लामिया में प्रतियोगिता हुई.
"प्रतियोगिता के आधार पर बोधगया आईआईएम के प्रोजेक्ट का चयन किया गया. उसके बाद प्रोजेक्ट के अनुसार आम लोगों को मुफ्त में जिंदगी बचाने के लिए राहत केंद्र खोला गया है. हमारे प्रोजेक्ट को पसंद किया गया. पब्लिक को हम लाइफ सेविंग सपोर्ट देंगे."- जाकिर इमाम
सर्वे और जरूरत पर हुई पहल:जाकिर बताते हैं कि आए दिन सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है. इसमें परिवार के सदस्य की हानि होती है. इसे लेकर ग्राउंड लेबल पर दिल्ली, फरीदाबाद, रांची, कोलकाता और पटना में सर्वे कराया गया. सड़क दुर्घटना को लेकर आम लोगों से राय मांगी गई. राय में आम लोगों ने जिंदगी बचाने पर बल दिया गया और एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार करने की राय दी जिससे तत्काल चंद मिंटो में चिकित्सा सेवा मिले.
स्टार्टअप में पहले कराया पंजीयन: जाकिर ने बताया कि सर्वे के बाद जख्मी लोगों की जिंदगी बचाने के लिए ट्रीटमेंट स्टार्टअप के तहत एमएसएमई से पंजीयन कराया. उसके बाद गत वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में आईआईटी बीएचयू, आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बोधगया, जामिया के टॉप शिक्षण संस्थान शामिल हुए.
"इसमें बेहतर प्रोजेक्ट बनाने वाले 3500 प्रतिभागी शामिल हुए. इसमें एमएसएमई ने 350 प्रोजेक्ट का चयन किया गया. उसमें आईआईएम बोधगया से तैयार दो प्रोजेक्ट व पटना आईआईटी का चयन हुआ."- जाकिर इमाम
गया में देश का पहला राहत केंद्र:उन्होंने बताया कि हेल्थ सेक्टर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार काम कर जिंदगी बचाने का कार्य कर रहे हैं. इसी क्रम में गया के चाकंद में खुला राहत केंद्र देश का पहला राहत केंद्र है, जो एनएच और रेलवे स्टेशन के समीप है.
तीन स्तर पर जख्मियों की होगी मदद: इस राहत केंद्र के जरिए तीन स्तर पर सड़क दुर्घटना में जख्मी लोगों की जिंदगी बचायी जाएगी. घायल लोगों को फर्स्ट एड की सुविधा दी जाएगी. इसमें तीन स्तर पर मदद की जाएगी. पहला बेसिक, दूसरा इंटरमीडिएट और तीसरा एडवांस है. सभी सुविधा निशुल्क मिलेगी. सिर्फ दवा का पैसा लगेगा. सभी चिकित्सीय सुविधा डाक्टर की देखरेख में मिलेगी. इससे सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर में कमी आएगी.