राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

बिहार से कोटा आकर JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या - BIHAR STUDENT KILLED HIMSELF

फिर राजस्थान के कोटा में बिहार के छात्र ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस.

Bihar student killed himself
कोटा में बिहार के छात्र ने की आत्महत्या (ETV BHARAT Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 11 hours ago

Updated : 10 hours ago

कोटा :शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके के हॉस्टल में कोचिंग छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. छात्र बीते 8 माह से कोटा में रहकर जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. छात्र मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले का निवासी था. घटना की सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां गहन जांच पड़ताल की गई. साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया.

विज्ञान नगर थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि 16 वर्षीय बिहार के वैशाली निवासी छात्र ने आत्महत्या कर ली. वो कोटा के निजी कोचिंग से इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था. साथ ही रोड नंबर 5 स्थित एक हॉस्टल में रह रहा था. पुलिस को शुक्रवार सुबह 10:30 बजे घटना की जानकारी मिली. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही घटना की जानकारी मृतक छात्र के परिजनों को दे दी गई. उन्होंने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें -कोटा में झारखंड के छात्र की संदिग्ध मौत, मुंह से खून आने के बाद किया गया था भर्ती

थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि छात्र रात को अपने रूम में जाकर सो गया था. शुक्रवार सुबह देर तक जब वो नहीं जगा तो हॉस्टल के स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया. इस बीच जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तो उन्हें शक हुआ. हालांकि, दरवाजा खोलने के बाद छात्र मृत अवस्था में पड़ा मिला. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

Last Updated : 10 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details