कोटा :शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके के हॉस्टल में कोचिंग छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. छात्र बीते 8 माह से कोटा में रहकर जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. छात्र मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले का निवासी था. घटना की सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां गहन जांच पड़ताल की गई. साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
विज्ञान नगर थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि 16 वर्षीय बिहार के वैशाली निवासी छात्र ने आत्महत्या कर ली. वो कोटा के निजी कोचिंग से इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था. साथ ही रोड नंबर 5 स्थित एक हॉस्टल में रह रहा था. पुलिस को शुक्रवार सुबह 10:30 बजे घटना की जानकारी मिली. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही घटना की जानकारी मृतक छात्र के परिजनों को दे दी गई. उन्होंने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.