पटना:बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मिलकर उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इससे पहले जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक में तमाम नेताओं ने किसी भी फैसले के लिए नीतीश को अधिकृत कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया.
"आज से हमने इंडिया अलायंस छोड़ दिया है. अभी राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बिहार में जो वर्तमान सरकार थी, उसे भंग कर दिया गया है. अब नई सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होगी"-नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री बिहार
नीतीश कुमार का इस्तीफा:राजभवन और सीएम हाउस की दूरी 30 से 25 मीटर की है. इसको लेकर सीएम हाउस से लेकर राजभवन तक सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस के अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम हाउस एक अण्णे मार्ग से निकलकर पैदल ही राजभवन गए थे.
सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ी:बताया जा रहा है कि जेडीयू के विधायकों के साथ-साथ बीजेपी के विधायक भी उनके साथ में रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बैरिकेटिंग लगा दिया गया है. पुलिस के अतिरिक्त बल तैनात किए जा चुके हैं.
शाम तक शपथ लेंगे नीतीश!:जेडीयू सूत्रों के अनुसार आज ही नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी के समर्थन से सीएम पद की शपथ लेंगे. शाम को राजभवन में वह नौंवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. चर्चा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान और अन्य सहयोगी दलों के अध्यक्ष भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.