धनबादः बिहार सरकार पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री हरि सहनी मंगलवार को धनबाद पहुंचे. वे निजी कार्य से धनबाद पहुंचे और सर्किट हाउस में रुके. मंत्री हरि सहनी ने बिहार और झारखंड के राजनीति पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत संवाददाता नरेंद्र कुमार के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने देश के साथ-साथ प्रदेश के सियासी मसलों पर खुलकर चर्चा की. इसके अलावा हालिया राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के उस पर भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया हरि सहनी ने प्रकट की है. इसके अलावा बिहार के बीपीएससी अभ्यर्थी या झारखंड के चुनावी नतीजों, इन मुद्दों पर भी मंत्री ने बात की.
लालू यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया
इंडिया गठबंधन का नेतृत्व राहुल गांधी को नहीं बल्कि ममता बनर्जी को करनी चाहिए लालू यादव के इस बयान पर मंत्री हरि सहनी ने कहा कि आज लोग बंगाल को अपना नहीं मान रहे हैं और वो सिर्फ ममता बनर्जी के कारण. वो आज पूरे देश को वह पीड़ा देने का काम कर रही हैं. लालू यादव यह बात बोले रहे हैं, लालू यादव को छोड़ दिया जाए तो फिर से जंगल राज आ जाएगा. जंगलराज भाजपा ने नहीं बल्कि अदालत ने कहा था, उस वक्त रोड, नाला, चिकित्सा, हर तरह की चीजें खत्म थीं. यह तो एनडीए का ही कमाल था कि बिहार फिर से अपने अस्तित्व और प्रतिष्ठा को प्राप्त किया, बिहार की जनता एनडीए के साथ है.
'हम झारखंड में जरूर सफल होंगे'
झारखंड विधानसभा चुनाव में मंईयां सम्मान योजना का लाभ जेएमएम को मिला है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है. जिस देश की आजादी के लिए दस लाख से अधिक सपूतों ने कुर्बानी दी, उस दस लाख में दस भी ऐसे नहीं थे, जिन्होंने जाति के लिए अपनी कुर्बानी दी. आज हमारी सोच बदल गई है, उसके देश को एक हजार रुपये में बेचने के लिए तैयार है. आज जरूरत है राष्ट्रीयता की अलख जगाने की ना तो यह झारखंड के हित में है और ना ही यह देश के लिए ही हैं.
मंत्री हरि सहनी कहते हैं कि आज लोगों की विचारधारा संकीर्णता की ओर बढ़ी है. पार्टी अपनी असीम ऊर्जा के साथ सभी देशभक्तों और राष्टभक्तों को समेटने का काम करेगी. फिर से झारखंड में सफलता पाएंगे यह हमें विश्वास है.