अयोध्या :बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर शनिवार को परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे. राम मंदिर में रामलला के दर्शन पूजन कर उन्होंने देश की समृद्धि और इसके शक्तिशाली होने की कामना की. राज्यपाल महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे. यहां प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राज्यपाल हनुमान गढ़ी पहुंचे.
हनुमान गढ़ी के बाद राज्यपाल राम मंदिर पहुंचे. यहां रामलला का दर्शन और पूजन किया. शाम को वह सरयू के तट पर गए. वहां उन्होंने सरयू का पूजन किया. इसके बाद परिवार के साथ नौका विहार भी किया.
मीडिया से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि समर्पित भाव से प्रभु श्रीराम का दर्शन किया है. वर्षों से कामना थी कि अयोध्या जाकर दर्शन पूजन करूं. मैं पहले भी आ चुका हूं, लेकिन तब रामलला टेंट में थे. आज वह अपने महल में विराजमान हैं. इससे बड़ी प्रसन्नता कुछ और नहीं हो सकती है.