सम्राट चौधरी का लालू परिवार पर हमला (ETV Bharat Dausa) दौसा :बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी रविवार को दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में पहुंचे. यहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन किए और देश में खुशहाली की कामना की. वहीं, दर्शनों के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मीडिया बात करते हुए लालू यादव के परिवार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू यादव का परिवार आतंक का प्रतीक रहा है. गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, माफिया का प्रतीक है.
हरा गमछा डालकर करते हैं गुंडागर्दी :उन्होंने बिहार में निकाली जाने वाली यात्रा में हरा रंग का गमछा प्रबंध किए जाने को लेकर कहा कि ये लोग (लालू यादव और उनका परिवार) हरा गमछा बांधकर बिहार में गुंडागर्दी करते रहे हैं. अब यह लोग चाहते हैं कि हरा गमछा उतार दें, लेकिन उनको चरित्र में बदलाव करने की जरूरत है. यही भगवान चाहता है.
पढ़ें.सचिन पायलट बोले- युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को मिले सख्त सजा, RPSC का हो पुनर्गठन
किसी पार्टी के नेता होते तो जवाब देता :वहीं, प्रशांत किशोर की ओर से सम्राट चौधरी को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि वह किसी पार्टी के नेता नहीं हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले प्रशांत किशोर ने बयान दिया था कि सम्राट चौधरी परिवारवाद का सबसे बड़ा उदाहरण हैं. उनके पिता कई दलों में रहकर मंत्री बने थे. भारतीय जनता पार्टी के पास कोई नेता नहीं था, इसलिए सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया है. इस बयान के जवाब में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रशांत किशोर किसी पार्टी के नेता नहीं हैं. यदि किसी पार्टी के नेता होते तो उनको उनकी बातों का जवाब देते.
बालाजी महाराज के दर्शनों के दौरान मंदिर ट्रस्ट के सचिव एमके माथुर ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को माला और राम नामी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर एसडीएम यशवंत मीना, डीएसपी दीपक मीना, थाना प्रभारी गौरव प्रधान सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.