बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

श्रीशैलम के धार्मिक 'टूर' पर कांग्रेस के 16 विधायक, मंगलवार को हैदराबाद पहुंचे 2 और MLA

Bihar Congress: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले सभी दलों में तोड़फोड़ की आशंका बनी हुई है. ऐसे में बिहार कांग्रेस ने अपने विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया है. मंगलवार को इन सभी को श्रीशैलम घूमने के लिए भेजा गया. जहां उन्होंने भगवान शिव के दर्शन किए.

बिहार कांग्रेस
बिहार कांग्रेस

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2024, 5:15 PM IST

श्रीशैलम टूर पर बिहार कांग्रेस के विधायक

पटना/हैदराबाद:बिहार कांग्रेस के विधायक इन दिनों हैदराबाद में हैं. कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने अपने विधायकों को टूट से बचाने के लिए रविवार को दिल्ली से हैदराबाद भेजा है. इन 16 विधायकों को स्थानीय रिसॉर्ट में रखा गया है. मंगलवार को सभी को श्रीशैलम टूर पर भेजा गया. जहां उन लोगों ने श्री भ्रामराम्बिका मल्लिकार्जुन मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहीं खबर है कि शाम को 2 और विधायक भी इनके साथ जुड़ गए हैं. अब केवल मनोहर सिंह ही इनके साथ नहीं हैं.

ETV Bharat GFX

16 कांग्रेस विधायक हैदराबाद शिफ्ट:बिहार कांग्रेस के जो 16 विधायक हैदराबाद आए हैं, उनमें विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और सचेतक राजेश राम शामिल हैं. इसके अलावे अजीत शर्मा, आफाक आलम, मुरारी गौतम, अजय कुमार सिंह, क्षत्रपति यादव, संतोष मिश्रा, नीतू सिंह, प्रतिमा दास, विश्वनाथ राम, इजहारुल हुसैन, विजेंद्र चौधरी, मुन्ना तिवारी, आनंद शंकर और विजय शंकर दूबे रविवार शाम को विशेष विमान से दिल्ली से हैदराबाद आए हैं. हालांकि इनमें से शकील अहमद खान और विजय शंकर दूबे शीर्ष नेताओं की अनुमति के बाद बिहार लौट गए हैं.

कौन 3 विधायक नहीं आए हैदराबाद?: वहीं कांग्रेस के जो 3 विधायक उस दिन हैदराबाद नहीं आए, उनमें मनोहर सिंह, अबीदुर रहमान और सिद्धार्थ सौरभ शामिल हैं. सभी ने नहीं आने के अलग-अलग कारण बताए थे. इन सभी को पार्टी ने 10 फरवरी तक हर हाल में हैदराबाद आने का निर्देश दिया था. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को अबीदुर रहमान और सिद्धार्थ सौरभ भी हैदराबाद पहुंच चुके हैं. 12 फरवरी को नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट होना है, तब तक ये सभी विधायक तेलंगाना में ही रहेंगे.

बिहार कांग्रेस

रिसॉर्ट में ठहरे हैं कांग्रेस के 16 विधायक:बिहार कांग्रेस के इन 16 विधायकों को हैदराबाद से लगभग 40 किलोमीटर दूर रंगारेड्डी जिले के कागजघाट स्थित 'सिरी नेचर वैली रिसॉर्ट' में ठहराया गया है. होटल के आसपास कड़ी सुरक्षा है. आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है, साथ ही आवाजाही की भी जांच हो रही है.

बिहार विधानसभा में दलगत स्थिति:243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एनडीए के 128 विधायक हैं, जबकि महागठबंधन के पास 114 का संख्या बल है. वहीं एक एआईएमआईएम के विधायक हैं, जो विरोधी खेमे के साथ जा सकते हैं. एनडीए के 128 में भारतीय जनता पार्टी के 78, जनता दल यूनाइटेड के 45, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 4 और एक निर्दलीय विधायक हैं. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के 79, कांग्रेस के 19, सीपीआई माले के 12, सीपीआई और सीपीआई(एम) के 2-2 विधायक हैं.

बिहार कांग्रेस

कहां है मल्लिकार्जुन मंदिर?: आंध्र प्रदेश के कुर्नुल जिले में स्थित श्रीशैलम देवस्थानाम को ही श्री भ्रामराम्बिका मल्लिकार्जुन मंदिर के नाम से जाना जाता है. यहां भगवान शिव की पूजा की जाती है. इसका जिक्र हिंदू पुराणों और महाभारत में भी आता है. सालों भर शिव भक्त श्रीशैलम जाकर महादेव के दर्शन करते हैं. यह जगह हैदराबाद से करीब 230 किलोमीटर दूर है.

ये भी पढ़ें:

लंबे समय बाद बिहार में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स, बोले एक्सपर्ट- 'कांग्रेस का जनाधार खत्म इसलिए टूट का डर'

'अगर कोई जाना चाहेगा तो कोई रोक लेगा क्या?', हैदराबाद नहीं जाने पर कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव बोले

बिहार कांग्रेस के 16 MLA हैदराबाद शिफ्ट, नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले 'टूट' की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details