पटना/हैदराबाद:बिहार कांग्रेस के विधायक इन दिनों हैदराबाद में हैं. कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने अपने विधायकों को टूट से बचाने के लिए रविवार को दिल्ली से हैदराबाद भेजा है. इन 16 विधायकों को स्थानीय रिसॉर्ट में रखा गया है. मंगलवार को सभी को श्रीशैलम टूर पर भेजा गया. जहां उन लोगों ने श्री भ्रामराम्बिका मल्लिकार्जुन मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहीं खबर है कि शाम को 2 और विधायक भी इनके साथ जुड़ गए हैं. अब केवल मनोहर सिंह ही इनके साथ नहीं हैं.
16 कांग्रेस विधायक हैदराबाद शिफ्ट:बिहार कांग्रेस के जो 16 विधायक हैदराबाद आए हैं, उनमें विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और सचेतक राजेश राम शामिल हैं. इसके अलावे अजीत शर्मा, आफाक आलम, मुरारी गौतम, अजय कुमार सिंह, क्षत्रपति यादव, संतोष मिश्रा, नीतू सिंह, प्रतिमा दास, विश्वनाथ राम, इजहारुल हुसैन, विजेंद्र चौधरी, मुन्ना तिवारी, आनंद शंकर और विजय शंकर दूबे रविवार शाम को विशेष विमान से दिल्ली से हैदराबाद आए हैं. हालांकि इनमें से शकील अहमद खान और विजय शंकर दूबे शीर्ष नेताओं की अनुमति के बाद बिहार लौट गए हैं.
कौन 3 विधायक नहीं आए हैदराबाद?: वहीं कांग्रेस के जो 3 विधायक उस दिन हैदराबाद नहीं आए, उनमें मनोहर सिंह, अबीदुर रहमान और सिद्धार्थ सौरभ शामिल हैं. सभी ने नहीं आने के अलग-अलग कारण बताए थे. इन सभी को पार्टी ने 10 फरवरी तक हर हाल में हैदराबाद आने का निर्देश दिया था. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को अबीदुर रहमान और सिद्धार्थ सौरभ भी हैदराबाद पहुंच चुके हैं. 12 फरवरी को नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट होना है, तब तक ये सभी विधायक तेलंगाना में ही रहेंगे.
रिसॉर्ट में ठहरे हैं कांग्रेस के 16 विधायक:बिहार कांग्रेस के इन 16 विधायकों को हैदराबाद से लगभग 40 किलोमीटर दूर रंगारेड्डी जिले के कागजघाट स्थित 'सिरी नेचर वैली रिसॉर्ट' में ठहराया गया है. होटल के आसपास कड़ी सुरक्षा है. आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है, साथ ही आवाजाही की भी जांच हो रही है.
बिहार विधानसभा में दलगत स्थिति:243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एनडीए के 128 विधायक हैं, जबकि महागठबंधन के पास 114 का संख्या बल है. वहीं एक एआईएमआईएम के विधायक हैं, जो विरोधी खेमे के साथ जा सकते हैं. एनडीए के 128 में भारतीय जनता पार्टी के 78, जनता दल यूनाइटेड के 45, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 4 और एक निर्दलीय विधायक हैं. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के 79, कांग्रेस के 19, सीपीआई माले के 12, सीपीआई और सीपीआई(एम) के 2-2 विधायक हैं.