बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

7 फरवरी को PM मोदी से मिलेंगे नीतीश, बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद पहली मुलाकात

Nitish Kumar Will Meet PM Modi: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार दिल्ली दौरे पर जाने वाले हैं. जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे. इससे पहले ललन सिंह ने भी पीएम से भेंट की थी.

पीएम मोदी से मिलेंगे नीतीश कुमार
पीएम मोदी से मिलेंगे नीतीश कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 5:20 PM IST

पटना:बिहार के सीएमनीतीश कुमार7 फरवरी को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. अपने दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगे. जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हैं. 12 फरवरी को नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. ऐसे में उससे पहले उनकी बीजेपी के शीर्ष नेताओं से प्रस्तावित मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल चुके हैं.

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी पीएम से मिले:बिहार बीजेपी के कोटे से बनाए गए दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. रविवार को दोनों ने अमित शाह और राजनाथ सिंह से भी भेंट की थी. आपको बताएं कि पीएम मोदी का बिहार में जनवरी में ही कार्यक्रम होने वाला था लेकिन कार्यक्रम लगातार टल रहा है. 4 फरवरी को वह बेतिया आने वाले थे लेकिन दौरा रद्द कर दिया गया.

बिहार में एनडीए की सरकार:नीतीश कुमार 28 जनवरी को महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल हो चुके हैं और बीजेपी के साथ सरकार भी बना चुके हैं. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत हुई थी. वहीं अब दिल्ली जाकर नीतीश उनसे मिलेंगे. बिहार में विकास योजनाओं को लेकर भी चर्चा करेंगे. साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर आगे की रणनीति क्या होगी, इस पर भी विचार करेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार के साथ सीट शेयरिंग जैसे मुद्दों पर भी नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर बीजेपी नेताओं से चर्चा करेंगे.

12 फरवरी को नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट:इसी महीने की 12 तारीख को नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट होना है. वैसे तो 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एनडीए के पास 128 विधायक हैं लेकिन जिस तरह से पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 'खेला अभी बाकी है' का दावा किया है, वैसे में एनडीए की चिंता बढ़ी हुई है. वहीं, इस बीच जीतनराम मांझी लगातार दबाव बनाएं हैं. इसके साथ ही आरजेडी की ओर से जेडीयू विधायकों की टूट का दावा किया जा रहा है. विश्वास मत प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details