कोटा. शहर में कोचिंग करने आए दो बच्चों की आत्महत्या का मामला भी थमा नहीं था कि एक बिहार के भागलपुर की रहने वाली छात्रा भी कोटा से लापता हो गई है. यह करीब 1 साल से कोटा में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की तैयारी कर रही थी. वह बुधवार रात को अपने हॉस्टल नहीं पहुंची. इसकी सूचना हॉस्टल संचालक ने जवाहर नगर थाने पर दी है और उसके बाद ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
जवाहर नगर थाना अधिकारी बुद्धाराम चौधरी ने बताया कि राजीव गांधी नगर स्थित हॉस्टल संचालक उनके पास आए थे. उन्होंने बताया कि निजी कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा उनके हॉस्टल में रह रही थी. वह बुधवार को कोचिंग पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी है. उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है. इस संबंध में उसके परिजनों से भी संपर्क नहीं हो पाया है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. लापता हुई छात्रा के पिता भी कोटा आ रहे हैं. उनके आने के बाद ज्यादा जानकारी मिल पाएगी.