राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

कोटा में कोचिंग छात्रा लापता, बिहार से आकर NEET की कर रही थी तैयारी - GIRL STUDENT MISSING

कोटा में नीट की तैयारी कर रही बिहारी निवासी एक छात्रा लापता हो गई है.

कोचिंग छात्रा लापता
कोचिंग छात्रा लापता (फोटो ईटीवी भारत कोटा)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 21 hours ago

कोटा. शहर में कोचिंग करने आए दो बच्चों की आत्महत्या का मामला भी थमा नहीं था कि एक बिहार के भागलपुर की रहने वाली छात्रा भी कोटा से लापता हो गई है. यह करीब 1 साल से कोटा में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की तैयारी कर रही थी. वह बुधवार रात को अपने हॉस्टल नहीं पहुंची. इसकी सूचना हॉस्टल संचालक ने जवाहर नगर थाने पर दी है और उसके बाद ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

जवाहर नगर थाना अधिकारी बुद्धाराम चौधरी ने बताया कि राजीव गांधी नगर स्थित हॉस्टल संचालक उनके पास आए थे. उन्होंने बताया कि निजी कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा उनके हॉस्टल में रह रही थी. वह बुधवार को कोचिंग पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी है. उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है. इस संबंध में उसके परिजनों से भी संपर्क नहीं हो पाया है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. लापता हुई छात्रा के पिता भी कोटा आ रहे हैं. उनके आने के बाद ज्यादा जानकारी मिल पाएगी.

पढ़ें: JEE एस्पिरियंट ने दी जान, एमपी से कोटा आकर कर रहा था तैयारी, 24 घंटे में दूसरा मामला

आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार रात और बुधवार दोपहर में दो आत्महत्या के मामले सामने आए थे. यह दोनों ही छात्र जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन व एडवांस की तैयारी कर रहे थे. जिला प्रशासन से लेकर पुलिस और अन्य सभी एजेंसियां कोटा में बच्चों की सुरक्षा के लिए काम कर रही है, उनकी कोशिश और कोटा की छवि को साफ रखने के प्रयास को फिर झटका लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details