पटना:बुधवार की शाम पटना का मोकामा इलाका उस वक्त थर्रा उठा, जब पूर्व विधायक अनंत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंगशुरू हो गई. उनके काफिले पर 60-70 राउंड गोलीबारी हुई है. उन्होंने बताया कि वह मोकामा के नौरंगा गांव में विवाद सुलझाने गए थे, उसी दौरान सोनू-मोनू ने उन पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है,'जिनके साथ हो महाकाल काल, उसका क्या बिगाड़े काल?'
क्या बोले अनंत सिंह?:बाहुबली अनंत सिंह ने स्वीकार किया है कि इस गोलीबारी की घटना में दोनों तरफ से गोली चली है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि सोनू-मोनू ने उनके आदमी पर गोली चला दी थी. जिस वजह से बचाव में हमारी तरफ से भी गोली चली है. हालांकि उन्होंने कहा कि वह सड़क पर गाड़ी के पास खड़े होकर गोलीबारी को देख रहे थे, उन्होंने गोली नहीं चलाई है.
सोनू-मोनू पर आरोप:सुबह मेरे पास 5-6 लोग आए थे. मैंने पूछा तो बोला कि मेरे घर पर ताला लगा दिया है और वहां से भाग दिया, हमलोगों से रुपया मांगा है. तब मैंने कहा कि ठीक है तुमलोग थाना जाओ, मैं फोन पर बात कर लेता हूं. 4 घंटे बाद मैंने गांव में फोन लगाकार पूछा तो पता चला कि ताला अभी भी लगा हुआ है.
'ताला खुलवाने गांव गया था मैं':अनंत सिंह ने बताया कि मैं अपने सहयोगियों के साथ गांव पहुंचा तो देखा कि घर में ताला लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि इसके बाद मैंने ताला खोल दिया और सोचा कि सोन-मोनू से मिलकर कहूंगा कि क्यों उत्पात मचा रहा है. स्थानीय लोगों को क्यों परेशान कर रखा है. मैंने अपने 2 आदमी को कहा कि जाकर देखो कि सोनू-मोनू घर में है या नहीं?