अबूझमाड़ के कोहकामेटा में बड़ा नक्सल एनकाउंटर, अब तक पांच नक्सली ढेर, दोनों तरफ से हो रही फायरिंग - Naxal Encounter In Abujhmad - NAXAL ENCOUNTER IN ABUJHMAD
अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लगातार फायरिंग हो रही है. इस एनकाउंटर में अब तक पांच नक्सली मारे गए हैं. पुलिस फोर्स की तरफ से भारी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया गया है.
नारायणपुर: नारायणपुर के अबूझमाड़ में बड़ा नक्सल एनकाउंटर हुआ है. सिक्योरिटी फोर्स और नक्सलियों के बीच लगातार गोलीबारी हो रही है. इस मुठभेड़ में अब तक पांच नक्सली मारे गए हैं. नारायणपुर पुलिस ने बताया कि है कि यहां 30 जून से अंतर जिला संयुक्त नक्सल ऑपरेशन चल रहा है. इसमें एसटीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी की टीम लगातार अबूझमाड़ के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाए हुए है.
कोहकामेटा के जंगलों में हुई मुठभेड़: नारायणपुर के कोहकामेटा के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है. सुरक्षाबलों की टीम और नक्सलियों के बीच फायरिंग का सिलसिला जारी है. दोनों ओर से रुक रुक कर फायरिंग हो रही है. नारायणपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी जवान सुरक्षित हैं. इलाके में सुरक्षाबलों की तरफ से सर्च ऑपरेशन चल रही है. इस मुठभेड़ की पुष्टि नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने की है.
"कार्रवाई में अब तक पांच नक्सली मारे गए हैं. इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है. सभी सुरक्षाकर्मी इस ऑपरेशन में सुरक्षित हैं. रविवार को विभिन्न जिलों से जिला रिजर्व गार्ड, विशेष कार्य बल, सीमा सुरक्षा बल और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के साथ अभियान शुरू किया गया. सोमवार और मंगलवार को भी यह अभियान जारी रहा.": नारायणपुर पुलिस
नारायणपुर में नक्सल ऑपरेशन: नारायणपुर में लगातार सुरक्षा बलों की तरफ से नक्सल ऑपरेशन चलाए गए हैं. 30 अप्रैल को मुठभेड़ में यहां 10 नक्सली मारे गए. नारायणपुर में बीते 23 मई को सुरक्षाबलों ने 21 घंटे तक नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया और 8 नक्सलियों को मार गिराया. उसके बाद 15 जून को नक्सल एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराय. इस तरह नारायमणपुर का अबूझमाड़ अब सुरक्षाबलों के टारगेट पर है. यहां से नक्सलियों को खदेड़ने की रणनीति पर फोर्स काम कर रही है.
नारायणपुर का अबूझमाड़ घना जंगली एरिया:नारायणपुर का अबूझमाड़ घना जंगली क्षेत्र है. इस जंगल को समझ पाना और भेद पाना काफी मुश्किल काम है. सुरक्षाबलों के मुताबिक यहां नक्सलियों ने अपना ठिकाना बना लिया था. जिसे अब सुरक्षाबलों की टीम धीरे धीरे खत्म कर रही है और नक्सलियों पर ताबड़तोड़ प्रहार कर रही है.
बस्तर में इस साल अब तक 138 नक्सली ढेर: बस्तर में इस साल अब तक 138 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. बस्तर संभाग में 136 नक्सली मारे गए हैं. जबकि रायपुर संभाग के धमतरी में 2 नक्सली मारे गए हैं.15 जून को नारायणपुर जिले में मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का एक जवान शहीद हो गया. 5 जून को नारायणपुर में मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए और 23 मई को नारायणपुर-बीजापुर सीमा पर सात नक्सली मारे गए. 10 मई को बीजापुर मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए. जबकि 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर तीन महिलाओं समेत 10 नक्सली मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि 16 अप्रैल को कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए