मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद: जगनमोहन रेड्डी से अदब का शहर भोपाल खफा, फूंका पुतला - Bhopal Jagan Mohan Effigy Burnt - BHOPAL JAGAN MOHAN EFFIGY BURNT

तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद मामले को लेकर राजधानी भोपाल में प्रदर्शन किया गया. संस्कृति बचाओ मंच ने आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद जगनमोहन रेड्डी के पुतले का दहन किया गया. इस दौरान जगनमोहन रेड्डी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गये.

BHOPAL JAGAN MOHAN EFFIGY BURNT
संस्कृति बचाओ मंच ने जगनमोहन रेड्डी का फूंका पुतला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 3:41 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 5:45 PM IST

भोपाल: तिरुपति मंदिर के लड़्डू प्रसादम में पशुओं की चर्बी और मछली का तेल मिले होने की रिपोर्ट आने के बाद भले ही सरकार और एजेंसियों ने अपना काम शुरू कर दिया हो, लेकिन घटना सामने आने के बाद हिंदू संगठनों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. आस्था के साथ इस तरह किए गए खिलवाड़ के मामले में भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच के तत्वावधान में एक प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया.

देशभर में करेंगे जगनमोहन के खिलाफ प्रदर्शन

भोपाल के आदर्श नगर नवदुर्गा मंदिर के सामने आयोजित विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बच्चों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान लोगों ने जगहमोहन रेड्डी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही उनकी गिरफ्तारी और एनएसए के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई. संस्कृति बचाओ मंच के सदस्यों ने जगनमोहन रेड्डी के पुतले को जलाया. इस दौरान प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस भी मौजूद रही. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यदि जगनमोहन को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाता, तो हम देशभर में प्रदर्शन करेंगे.

संस्कृति बचाओ मंच ने आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी का फूंका पुतला (ETV Bharat)

धर्म को भ्रष्ट करने का किया काम

संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि "हमने जगनमोहन रेड्डी का पुतला दहन किया है. जगनमोहन रेड्डी ने तिरुपति के लड्डुओं को अपवित्र करने का काम किया है. धर्म को भ्रष्ट करने का काम किया है. पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी के इस कृत्य का संस्कृति बचाओ मंच घोर विरोध करता है. हिंदुओं में आस्था है कि तिरुपति का लड़डू खाने से उसका जीवन धन्य हो जाता है, लेकिन ऐसे लड़्डूओं में पशुओं की चर्बी और मछली का तेल मिश्रित करने का आरोप लगा है. ऐसे में जगनमोहन रेड्डी को गिरफ्तार कर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून अधिनियम के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए."

यहां पढ़ें...

शंकराचार्य की डिमांड, बड़े मंदिरों से हटे सरकारी नियंत्रण, तिरुपति लड्डू धर्म भ्रष्ट करने की साजिश

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तिरुपति प्रसादम पर क्यों कहा जड़ें खोदने का इंटरनेशनल स्टाइल

जगनमोहन मुर्दाबाद के नारे लगाए

प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों ने आधे घंटे तक जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने हाथों में तख्तियां ले रखीं थी, जिसमें लिखा था देवी-देवताओं का अपमान नहीं सहेंगे- नहीं सहेंगे. इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे लोग जगनमोहन को गिरफ्तार को और जगनमोहन मुर्दाबाद जैसे नारे लगाकर विरोध जता रहे थे.

Last Updated : Sep 21, 2024, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details