भोपाल।यदि आप भी किसी काम से भोपाल के आईएसबीटी जाते हैं और फ्रेश होना है तो इस स्मार्ट टॉयलेट का इस्तेमाल जरूर करें. यह शौचायल पूरी तरह स्वचालित है. इस स्मार्ट टॉयलेट में वाईफाई और एसी की सुविधा उपलब्ध है. इस अत्याधुनिक स्मार्ट टॉयलेट में कई ऐसी सुविधाएं दी गई है, जो लोगों को आकर्षित करती हैं. गर्म व ठंडे पानी की सुविधा के साथ यहां स्नान करने के लिए शॉवर भी लगाए गए हैं.
शौचालय के लिए 10 और स्नान के लिए 30 रुपये
स्मार्ट टॉयलेट में शौचालय जाने वालों से 10 रुपये मामूली शुल्क वसूला जाता है. इसके बादले उपभोक्ताओं को चाय या पानी की बोतल निःशुल्क प्रदान की जाती है. वहीं यदि कोई यहां चाय या पानी की बोतल खरीदता है तो वह शौचालय का इस्तेमाल निःशुल्क कर सकता है. इसी तरह स्नान करने के लिए 30 रुपये शुल्क निर्धारित है. स्नान करने वालों के लिए भी चाय या पानी की बोतल निःशुल्क मिलती है.
पीपीपी मोड पर स्मार्ट टॉयलेट का संचालन
आईएसबीटी में स्मार्ट टॉयलेट और खानपान गृह का संचालन पीपीपी मोड पर किया जा रहा है. इसके लिए जगह नगर निगम की होल्डिंग कंपनी बीसीएलएल ने उपलब्ध कराई है. जबकि इसके डेकोरेशन का खर्च संचालन एजेंसी द्वारा वहन किया गया है. वहीं आईएसबीटी में स्मार्ट टॉयलेट और खानपान गृह का संचालन करने वाली एजेंसी नगर निगम को हर साल एक निश्चित राशि भी देगी, जिससे नगर निगम का राजस्व बढ़ेगा.