मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

क्रिकेट में 'संस्कृत और संस्कृति' तड़का, धोती कुर्ता पहने खिलाड़ियों के चौके छक्के की संस्कृत कॉमेंट्री - BHOPAL SANSKRIT CRICKET TOURNAMENT

भोपाल में संस्कृत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. खिलाड़ी धोती कुर्ते में चौके-छक्के लगाते नजर आए. कमेंट्री भी संस्कृत में हुई. पढ़िए भोपाल से बृजेंद्र पटेरिया की रिपोर्ट.

UNIQUE CRICKET MATCH IN BHOPAL
भोपाल में संस्कृत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 4:22 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 4:32 PM IST

भोपाल: क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट को संस्कृत में क्या बोलते हैं? कैच आउट को संस्कृत में क्या कहेंगे? आपको थोड़ा सोचना पड़े, लेकिन भोपाल में क्रिकेट का अनोखा टूर्नामेंट शुरू हुआ है. यह अनोखा इसलिए हैं, क्योंकि इसमें क्रिकेट खिलाड़ियों ने लोअर-टीशर्ट नहीं, बल्कि धोती-कुर्ता पहना और क्रिकेट कॉमेंट्री हिंदी या अंग्रेजी में नहीं, बल्कि संस्कृत में हुई. आमजन में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए परशुराम कल्याण बोर्ड द्वारा महर्षि मैत्री मैच श्रृंखला कराई जा रही है. इसमें संस्कृत, वेदपाठी और कर्मकांडी ब्राम्हणों की टीमें मैदान में उतरी हैं. श्रृंखला का फाइनल मैच 9 जनवरी को होगा.

परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजौरिया ने बताया कि, ''महर्षि मैत्री मैच श्रृंखला पिछले 4 सालों से कराई जा रही है. यह अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता हर साल इसलिए कराई जाती है, ताकि लोगों में क्रिकेट के माध्यम से संस्कृत को लेकर रूचि जगाई जा सके. बच्चे भी संस्कृत को लेकर उत्साहित हों. इस मैच श्रृंखला को खूब पसंद किया जाता है. इसमें सभी वेदपाठी व कर्मकांडी खिलाड़ियों की भारतीय पारंपरिक वेश-भूषा धोती-कुर्ता है, कॉमेंट्री संस्कृत में होती है और उत्साहवर्धन करने वाले संस्कृत संस्थानों के दर्शक संस्कृत में ही उत्साहवर्धन करते हैं.''

संस्कृत में हुई क्रिकेट की कॉमेंट्री (ETV Bharat)

संस्कृत संस्थानों की यह टीमें उतरी मैदान में
महर्षि मैत्री क्रिकेट स्पर्धा के 5 वें सीजन में पहले दिन चार मैच रखे गए. मैच टेनिस बॉल से खेले जा रहे हैं और प्रत्येक मैच 10-10 ओवर का रखा गया. प्रत्येक दिन 4 मैच रखे गए हैं. 9 जनवरी को सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा.
- 6 जनवरी को आचार्य पाणिग्राही और श्री लक्ष्मीनारायण गुरुकुलम्, नीलकंठ एकादश और महर्षि वशिष्ट, आवन गुरुकुलं और मां वैष्णो गुरुकुलम्, गांधी नगर और महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ के बीच मैच हुए.
- 7 जनवरी को गुफा मंदिर और नीरज रेवांचल एकादश, विश्वनाथ एकादश और भवभूति एकादश संस्थान, बाहुबली एकादश और महर्षि एकादश के बीच क्रिकेट मैच रखे गए हैं.

क्रिकेट की अनोखी सीरीज (ETV Bharat)

विजेता को मिलेगा खास ईनाम
महर्षि मैत्री मैच श्रृंखला के आयोजन समिति के पदाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि, ''इस श्रृंखला में मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए ड्रेस धोती कुर्ता रखा गया है. श्रृंखला में उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए नगद ईनाम और विजेता टीम को 21 हजार रुपए दिए जाएंगे. साथ ही दोनों टीमों को वेद और कर्मकांड से जुड़े पुस्तकें भी उपहार में दी जाएंगी.

धोती-कुर्ता पहनकर मैदान में उतरे खिलाड़ी (ETV Bharat)

क्रिकेट से जुड़े शब्दों को संस्कृत में जानें
क्रिकेट - कन्दुकक्रीडा
पिच - क्षिप्या
बैट - बैट
बॉल - कन्दुकम्
विकेट कीपर - स्तोभरक्षकः
शॉर्ट पिच - अवक्षिप्तम्
कैच आउट - गृहीतः
स्टंप आउट - स्तोभितः
रन आउट - धाविन्नष्टम्
बोल्ड - गेन्दितः
एलबीडब्ल्यू - पादवाधा
वाइड बॉल - अपकन्दुकम्
नो बॉल - नोकन्दुकम्
हिट - वेधः
चौका - चतुष्कम्
सिक्स - षठकम्
रन - धावनम्
अंपायर- निर्णायकः
बेट्समैन - वल्लकः
बॉलर - गेन्दकः
स्पिनर - चक्रगेन्दकः
विकेट - स्तोभः
ओवर - पर्यासः
बाउंसर - घातगेन्दु
टारगेट - वेध्यम्

Last Updated : Jan 6, 2025, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details