बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…' पवन सिंह का आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार, आरा से चाहते थे टिकट - Pawan singh refused to fight

Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. पवन सिंह ने X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. पवन सिंह को कल ही बीजेपी ने आसनसोल से अपना उम्मीदवार घोषित किया था, पढ़िये पूरी खबर..

भोजपुरी स्टार पवन सिंह
भोजपुरी स्टार पवन सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 3, 2024, 2:05 PM IST

Updated : Mar 3, 2024, 2:31 PM IST

पटना: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बीजेपी के टिकट पर आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. इसको लेकर पवन सिंह ने X पर पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने टिकट देने के लिए बीजेपी नेतृत्व का आभार जताया है और लिखा है कि "भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं,पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा"…

पवन सिंह की पोस्ट

आरा से चुनाव लड़ना चाहते थे पवन सिंहःबताया जा रहा है कि पवन सिंह बिहार के आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. इसको लेकर पवन सिंह कई बार सार्वजनिक रूप से अपनी इच्छा जाहिर कर चुके थे. उन्होंने कहा कि सबकी इच्छा होती है कि वो अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ें. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि ये लोकसभा का चुनाव है, हिंदुस्तान में आदमी कहीं से लड़ सकता है.

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह हैं आरा के सांसदः केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह फिलहाल आरा सीट से सांसद हैं और इस बार भी उन्होंने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. ऐसे में बीजेपी ने आरा सीट के एक और दावेदार पवन सिंह को आसनसोल शिफ्ट करने की प्लानिंग की थी और टिकट का एलान भी कर दिया था, लेकिन अब पवन सिंह के इंकार के बाद बीजेपी के लिए नयी परेशानी खड़ी हो सकती है

बता दें कि बीजेपी ने 2 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी थी, जिसमें पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार बनाया गया था. हालांकि पवन सिंह आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. बता दें कि आसनसोल सीट से फिलहाल तृणमूल कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं.

ये भी पढ़ेंः'हर हाल में लड़ूंगा लोकसभा चुनाव', बोले अभिनेता पवन सिंह- 'सिंगर और एक्टिंग के बाद अब नेतागिरी की बारी'

Last Updated : Mar 3, 2024, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details