दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भोगी पर्व: धुएं ने 30 से ज्यादा विमान सेवाएं प्रभावित कीं, कई फ्लाइट्स रद्द - TN BHOGI FLIGHTS RESCHEDULED

तमिलनाडु में पोंगल से एक दिन पहले भोगी पर्व मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने घरों का पुराना सामान जलाते हैं.

TN BHOGI FLIGHTS RESCHEDULED
भोगी महोत्सव के परंपरा से आज सुबह चेन्नई से कई उड़ानें प्रभावित हो गईं (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2025, 1:15 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 1:26 PM IST

चेन्नई: भोगी महोत्सव के परंपरा से आज सुबह कई उड़ानें प्रभावित हो गईं. आसमान में चारो तरफ धुआं छा गया. फ्लाइटों को कुछ नजर नहीं आने से उड़ान भरने वाली और यहां उतरने वाली हर फ्लाइटें प्रभावित हुईं हैं. दिल्ली और बेंगलुरु से आने वाली इंडिगो की तीन उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही, हवाई अड्डे ने एहतियात के तौर पर 30 उड़ानों के आगमन और प्रस्थान के कार्यक्रम में भी बदलाव किए हैं.

प्रभावित उड़ानों में दुबई, अबू धाबी, दोहा, मस्कट, कुवैत, सिंगापुर, कुआलालंपुर, दिल्ली, मुंबई, अंडमान, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा, पुणे और कोलकाता से आने-जाने वाली उड़ानें शामिल हैं. एतिहाद ओमान एयर और एयरएशिया सहित अंतर्राष्ट्रीय वाहकों ने समय बदला है. चेन्नई और कुआलालंपुर के बीच उड़ानें संचालित करने वाली एयरएशिया ने 15 जनवरी तक के लिए अपनी उड़ानों को पुनर्निर्धारित किया है.

पुराने सामान जलाने की परंपरा
दरअसल, भोगी के दौरान पुराने कपड़ों और अन्य सामान को जलाने की परंपरा होने के कारण, हवाई अड्डे पर धुंध बहुत ज़्यादा हो गई थी. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि इससे उड़ानों को संचालित करने में बहुत मुश्किल हुई. सभी यात्रियों को फोन के जरिए उड़ान कार्यक्रम में बदलाव की सूचना दी गई. ऐयरलाइन अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. धुआं बढ़ता है तो आने वाली उड़ानों को वैकल्पिक हवाई अड्डों पर भेजने की तैयारी भी कर ली गई है.

बता दें कि, हर साल भोगी पर्व के दौरान चेन्नई हवाई अड्डे को परेशानी का सामना करना पड़ता है. 2018 में धुएं के कारण 73 प्रस्थान और 45 आगमन सहित 118 उड़ानें प्रभावित हुईं थी. हालांकि, पिछले कुछ सालों में इसकी संख्या धीरे-धीरे कम हुई है. 2024 में केवल 51 उड़ानें प्रभावित हुई थीं.

बोगी महोत्सव मौसम अपडेट (ETV BHARAT)

यह भी पढ़ें-'क्या लद्दाख सीमा पर फिर बढ़ा तनाव', आर्मी चीफ ने दिया बड़ा अपडेट

Last Updated : Jan 13, 2025, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details