मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

खाना बनाते वक्त कड़ाही में गिरा मोबाइल, बैटरी में हुआ ब्लास्ट, झुलसने से युवक की मौत

भिंड में खाना बनाते समय युवक की जेब में रखा मोबाइल कड़ाही में गिरा. जिससे ब्लास्ट हुआ और झुलसने से युवक की मौत हो गई.

MAN DIED DUE TO MoBILE BLAST
मोबाइल फटने से युवक की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

भिंड:भिंडमें एक मोबाइल की वजह से खुशियों भरी दिवाली काली हो गई. असल में भिंड जिले के लहार कस्बे के रहने वाले चंद्र प्रकाश कुशवाहा दीपावली से एक दिन पहले अपने घर पर शाम को खाना बना रहा था. वह जैसे ही गैस पर कढ़ाई में तेल डालकर सब्जी बनाने के लिए बैठा था, तभी अचानक उसकी शर्ट की जेब में रखा मोबाइल निकल कर गरम तेल की कढ़ाई में गिर गया. मोबाइल के तेल में गिरते ही अचानक उसमें ब्लास्ट हो गया. जिससे गर्म तेल उछलकर चंद्रप्रकाश के चेहरे और शरीर पर गिरा. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

जाम के चलते नहीं मिल सका इलाज
परिजन के मुताबिक, वे आनन फानन में उसे लहार सिविल अस्पताल ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया था. लेकिन एंबुलेंस से ग्वालियर जाते समय रास्ते में सेवड़ा में सिंध नदी पर बने छोटे पुल पर जाम लगा होने के चलते रास्ता बदलकर दतिया डबरा होते हुए 80 किलोमीटर का चक्कर लगाकर ग्वालियर ले जाना पड़ा. यही दूरी उसकी मौत का कराण बनी और रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई.

खाना बनाते समय कड़ाही में गिरा मोबाइल (ETV Bharat)

Also Read:

शिवपुरी में पेट्रोल की आग में झुलसा मासूम, दुकानदार से हुआ था मामूली विवाद

जबलपुर में आशिक ने महिला को जिंदा जलाया, शादी से इंकार गुजरा नागवार, खुद भी झुलसा

पंचर की दुकान चलाकर परिवार का करता था भरण पोषण
बताया जा रहा है कि चंद्रप्रकाश की बुधपुरा गांव के पास एक पंचर की दुकान है जिससे वह परिवार का भरण पोषण करता था. उसके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. बड़ा बेटा 14 साल और छोटा बेटा 8 साल का है. अब परिवार के सामने भरण-पोषण का बड़ा संकट खड़ा है. घटना के बाद थाने पहुंचे परिजनों की फरियाद पर लहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details