भिंड:भिंडमें एक मोबाइल की वजह से खुशियों भरी दिवाली काली हो गई. असल में भिंड जिले के लहार कस्बे के रहने वाले चंद्र प्रकाश कुशवाहा दीपावली से एक दिन पहले अपने घर पर शाम को खाना बना रहा था. वह जैसे ही गैस पर कढ़ाई में तेल डालकर सब्जी बनाने के लिए बैठा था, तभी अचानक उसकी शर्ट की जेब में रखा मोबाइल निकल कर गरम तेल की कढ़ाई में गिर गया. मोबाइल के तेल में गिरते ही अचानक उसमें ब्लास्ट हो गया. जिससे गर्म तेल उछलकर चंद्रप्रकाश के चेहरे और शरीर पर गिरा. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
जाम के चलते नहीं मिल सका इलाज
परिजन के मुताबिक, वे आनन फानन में उसे लहार सिविल अस्पताल ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया था. लेकिन एंबुलेंस से ग्वालियर जाते समय रास्ते में सेवड़ा में सिंध नदी पर बने छोटे पुल पर जाम लगा होने के चलते रास्ता बदलकर दतिया डबरा होते हुए 80 किलोमीटर का चक्कर लगाकर ग्वालियर ले जाना पड़ा. यही दूरी उसकी मौत का कराण बनी और रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई.
Also Read: |