नई दिल्ली:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मिलने पहुंचे. हालांकि इस मुलाकात को बहुत ही गुप्त रखा गया है. लेकिन, यह माना जा रहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई. जानकारी के अनुसार इन दोनों नेताओं के बीच लगभग 20 मिनट तक मुलाकात हुई और इस मुलाकात में भगवंत मान के साथ अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक भी मौजूद थे.
तिहाड़ जेल में CM केजरीवाल से मिले भगवंत मान, करीब 20 मिनट तक चली मिटिंग - Bhagwant Mann met Kejriwal - BHAGWANT MANN MET KEJRIWAL
Bhagwant Mann met Kejriwal: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज की. शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था.
Published : Jun 12, 2024, 3:29 PM IST
|Updated : Jun 12, 2024, 4:49 PM IST
इस मुलाकात के दौरान मुख्य चर्चा पंजाब की राजनीति को लेकर हुई, क्योंकि पंजाब में लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी को उम्मीद थी की अच्छी सीट आने वाली है लेकिन हुआ इसके उलट साथ ही अब पंजाब सरकार के भीतर बड़ा फेरबदल होना है. हालांकि अब तक इस मुलाकात के बारे में ना हीं आम आदमी पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी दी गई और ना ही यह बताया गया की मुलाकात के दौरान किन बातों पर चर्चा अब तक नहीं हुई है. तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से औपचारिक तौर पर इस मुलाकात की पुष्टि की गई है. अपडेट जारी है...