दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दोस्तों ने पटाखों के ऊपर बैठने की दी चुनौती, युवक ने कबूल किया चैलेंज और फिर...

पटाखे फोड़ने के दौरान 31 अक्टूबर को शबरीश नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पटाखों के ऊपर बैठा युवक
पटाखों के ऊपर बैठा युवक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2024, 5:12 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां कुछ युवकों के पटाखे फोड़ने के क्रेज के कारण एक युवक की मौत हो गई. यह घटना 31 अक्टूबर को कोनानाकुंटे पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली वीवर्स कॉलोनी में हुई. मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि पटाखे फोड़ने के दौरान शबरीश नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के बाद शबरीश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसने 2 नवंबर को दम तोड़ दिया. इस संबंध में कोनानाकुंटे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पटाखों पर बैठने की चुनौती
रिपोर्ट के मुताबिक 31 अक्टूबर की रात को नशे में धुत होकर पटाखे फोड़ रहे युवकों ने पटाखे के ऊपर एक डिब्बा रख दिया और शबरीश को उस डिब्बे पर बैठने की चुनौती दी. शबरीश भी नशे में था और उसने कहा कि अगर वह पटाखे फूटने तक डिब्बे पर बैठा रहा तो उसे ऑटो रिक्शा दिया जाए. इस पर उसके दोस्त सहमत हो गए और शबरीश ने चुनौती स्वीकार कर ली.

पटाखों के ऊपर बैठा युवक (ETV Bharat)

युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम
इसके बाद उसके दोस्तों ने एक पटाखे में आग लगाकर शबरीश को डिब्बे पर बैठा दिया. पटाखे के फटने से शबरीश के गुप्तांग बुरी तरह जल गए. शबरीश को तुरंत विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 2 नवंबर को उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने दर्ज किया केस
डीसीपी बेंगलुरु साउथ डिवीजन लोकेश बी जगलासर ने बताया कि कोनानाकुंटे पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी नवीन, दिनकर, सत्यवेलु, कार्तिक, सतीश और संतोष को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- जगन्नाथ मंदिर की दीवार में दरारें, ओडिशा ने पुरातत्व विभाग से मांगी मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details