दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु: बीमा की आड़ में ₹4.5 करोड़ ठगने वाला जालसाज गिरफ्तार - Bengaluru Fraudster arrested - BENGALURU FRAUDSTER ARRESTED

Bengaluru 4.5 crore Fraudster arrested: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में साइबर क्राइम पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. उसने कई लोगों को बीमा के नाम पर ठगी का शिकार बनाया.

Bengaluru: Fraudster arrested for robbing 4.5 crore under the guise of life insurance
बेंगलुरु: जीवन बीमा की आड़ में 4.5 करोड़ ठगने वाला जालसाज गिरफ्तार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 27, 2024, 8:23 AM IST

बेंगलुरु: शहर की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने फर्जी वेबसाइट बनाकर बीमा कंपनियों की आड़ में कॉल कर करोड़ों रुपये ऑनलाइन ठगी की थी. गिरफ्तार आरोपी मनवीर सिंह है. वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने धोखाधड़ी के शिकार मुरलीधर राव की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जांच में पता चला है कि आरोपी ने बीमा कराने का झांसा देकर साढ़े चार करोड़ रुपये की ठगी की है. बीएससी ग्रेजुएट मनवीर पिछले चार साल से धोखाधड़ी में लगा हुआ था. नामी बैंकों के नाम पर उसने फर्जी वेबसाइट खोली. विज्ञापन में छपवाया था कि कम समय में अधिक पैसा पाने की एक बीमा योजना है. वह बीमा कंपनियों के नाम पर जनता को फोन करता था और उनसे कहता था कि आपके नाम पर प्रीमियम बांड दिए जा रहे हैं और आपको इसके लिए पॉलिसी लेनी चाहिए. पुलिस ने कहा कि जनता ने उस पर विश्वास किया और ऑनलाइन लाखों रुपये का भुगतान किया.

उत्तर प्रदेश में बैठकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी ने रिकॉर्ड एकत्र करने के लिए एक कंसल्टेंसी से संपर्क किया था और इसके माध्यम से एक कर्मचारी को काम पर रखा था. वह फोन पर कर्मचारी को ग्राहक का पता बताकर एकत्रित दस्तावेज कोरियर कर देता था. उसने मुरलीधर राव नामक शख्स को भी झांसे का शिकार बनाया.

आरोपी ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस का नाम लेकर मुरलीधर राव को फोन किया था. कहा कि उनके नाम पर एक प्रीमियम बांड आया है और इसे पाने के लिए आपको बीमा कराना होगा. इसी तरह मुरलीधर ने जालसाज के खाते में चार लाख का भुगतान कर दिया. खाते में पैसे ट्रांसफर होने के बाद उसने फर्जी बांड दे दिया.

इस बीच मुरलीधर ने कई बार उसे फोन करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद था. ठगे जाने का अहसास होने पर मुरलीधर ने इसकी शिकायत की. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में धोखाधड़ी के 34 मामले दर्ज हैं. शहर पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने बताया कि अब तक करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की ठगी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-कर्नाटक : मांड्या में महिला और ढाई साल की बच्ची की हत्या, बैग में डालकर शव को झील में फेंका - Murder In Mandya

ABOUT THE AUTHOR

...view details