बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की एक अदालत ने रेणुकास्वामी हत्या मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेता दर्शन और उनकी दोस्त पवित्रा गौड़ा समेत 17 आरोपियों की न्यायिक हिरासत 18 जुलाई तक बढ़ा दी है. दर्शन और पवित्रा समेत सभी आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जो बेंगलुरु और तुमकुरु के जेलों में बंद हैं. आरोपियों की न्यायिक हिरासत गुरुवार समाप्त हो रही थी.
सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने न्यायिक हिरासत जारी रखने की मांग करते हुए रिमांड आवेदन दायर किया. वहीं, दर्शन और पवित्रा गौड़ा के वकीलों ने न्यायिक हिरासत का विरोध किया. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने न्यायिक हिरासत 14 दिन तक बढ़ाने का आदेश दिया.
33 वर्षीय रेणुकास्वामी अभिनेता दर्शन की फैन की थी. पिछले महीने 9 जून को बेंगलुरु के सुमनहल्ली इलाके में एक अपार्टमेंट के पास उसका शव मिला था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रेणुकास्वामी ने पवित्रा को दर्शन के अश्लील संदेश भेजे थे, जिससे दर्शन नाराज था और कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी गई.