दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2025 आज से शुरु, पांचवी पीढ़ी का रूसी एसयू-67 होगा मुख्य आकर्षण - AERO INDIA 2025

इसमें हाई प्रोफाइल सरकारी प्रतिनिधिमंडल, रक्षा मंत्री और उद्योग के नेता भी शामिल हो रहे हैं.

Aero India 2025
एयरो इंडिया शो (प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat Karnataka Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 10, 2025, 7:01 AM IST

Updated : Feb 10, 2025, 10:12 AM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर एयर शो 2025 का आयोजन हो रहा है. इसमें वायु सेना हैरतअंगेज कौशल का प्रदर्शन करेगी. जानकारी के मुताबिक यह एयर शो 14 फरवरी तक जारी रहेगा.

ताजा जानकारी के मुताबिक उद्घाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक इस यात्रा में अग्रणी रहा है, जिसने नवाचार का नेतृत्व किया है और वैश्विक भागीदारी को आकर्षित किया है. बेंगलुरु देश की एयरोस्पेस राजधानी है, जो एयरोस्पेस विनिर्माण और रक्षा अनुसंधान में लगभग 60 फीसदी योगदान देता है. बेंगलुरु दुनिया का एकमात्र ऐसा शहर है, जहां वाणिज्यिक और रक्षा दोनों हवाई अड्डे एक ही शहर से संचालित होते हैं. भारतीय एयरोस्पेस विभिन्न देशों के साथ साझेदारी के माध्यम से मजबूत हो रहा है.

वहीं, इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में महाकुंभ चल रहा है. एयरो इंडिया के रूप में एक और महाकुंभ शुरू हो गया है. प्रयागराज का महाकुंभ आत्ममंथन के लिए है और एयरो इंडिया का महाकुंभ शोध के लिए है. प्रयागराज का महाकुंभ आंतरिक एकता पर केंद्रित है और एयरो इंडिया का महाकुंभ बाह्य सुरक्षा पर केंद्रित है. प्रयागराज का महाकुंभ भारत की संस्कृति को प्रदर्शित करता है और एयरो इंडिया का महाकुंभ भारत की ताकत को प्रदर्शित करता है. एक तरफ परंपरा और आध्यात्म का महाकुंभ है, तो दूसरी तरफ शौर्य का महाकुंभ है. यह पीएम मोदी के 'विकास भी, विरासत भी' के नारे को साकार करता है. यह केवल भारत में ही संभव है.

बता दें, 'द रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज' थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग और व्यावसायिक साझेदारी को बढ़ावा देते हुए एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी में भारत की बढ़ती क्षमताओं को उजागर करना है.

इस एयर शो में दुनिया भर की टॉप डिफेंस कंपनियां, एयरोस्पेस निर्माताओं और प्रौद्योगिकी सहित 700 से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं. इसमें हाई प्रोफाइल सरकारी प्रतिनिधिमंडल, रक्षा मंत्री और उद्योग के नेता भी शामिल हुए. पहले तीन दिन विशेष रूप से कमर्शियल विजिटर होंगे. इसमें रक्षा सौदों, निवेश और सहयोग पर चर्चा की जाएगी. अंतिम दो दिन आम जनता के लिए खुले रहेंगे, जिसमें रोमांचकारी हवाई प्रदर्शन और विमानन में नवीनतम प्रगति को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी होगी.

इस साल के एयरो इंडिया का एक मुख्य आकर्षण रूसी एसयू-67 (Su-57) का पदार्पण होगा. ये पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है और पहली बार अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरेगा. अमेरिकी एयर फोर्स दो एफ-16 (F-16) और दो एफ-35 (F-35) का प्रदर्शन करेगी. ये पहली बार दोनों प्रतिद्वंद्वी पांचवीं पीढ़ी के जेट विमानों को एक साथ अंतरराष्ट्रीय सेटिंग में पेश किया जाएगा.

इसके अतिरिक्त, ब्राजीलियाई एयरोस्पेस दिग्गज एम्ब्रेयर केसी-390 (KC-390) मिलेनियम का प्रदर्शन करेगा, जो भारत के मध्यम परिवहन विमान निविदा के लिए एक मजबूत दावेदार है. बोइंग, डसॉल्ट और लॉकहीड मार्टिन जैसे उद्योग के नेता भी भाग लेंगे. एयरो इंडिया 2025 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के तहत भारत के स्वदेशी रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा. रक्षा मंत्रालय का लक्ष्य भारतीय फर्मों के साथ संयुक्त उद्यमों में विदेशी निवेश को आकर्षित करना है, जिससे रक्षा उत्पादन में देश की आत्मनिर्भरता मजबूत होगी.

एचएएल के प्रशिक्षण विमान एचजेटी-36 का नाम अब 'यशस' रखा गया

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने सोमवार को कहा कि उसके प्रमुख प्रशिक्षण विमान, ‘हिंदुस्तान जेट ट्रेनर’ (एचजेटी-36) में कई तकनीकी बदलाव करने के बाद इसका नाम अब 'यशस' रखा गया है. रक्षा उत्पादन सचिव संजीव कुमार ने यहां जारी ‘एयरो इंडिया 2025’ में एचएएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) डी.के सुनील और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में नए नाम का अनावरण किया.

सुनील ने बताया कि विमान के प्रशिक्षण मंच पर बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं, जिससे इसकी क्षमताओं में काफी सुधार हुआ है और इसलिए प्रशिक्षण प्रणाली के रूप में विमान की निरंतर प्रासंगिकता के अनुरूप एक नया नाम दिया गया है.

उन्होंने बताया कि एचजेटी-36 का नाम ‘यशस’ रखा गया है.एचएएल के मुताबिक, विमान को हाल ही में अत्याधुनिक ‘एवियोनिक्स’ (इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम) और अत्याधुनिक कॉकपिट के साथ उन्नत किया गया है. कंपनी ने बताया कि इससे प्रशिक्षण की प्रभावशीलता और परिचालन दक्षता में वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ें- एयरो इंडिया 2025 के लिए टिकट कैसे बुक करें? जानें कब और कहां होगा आयोजन? - AERO INDIA 2025
Last Updated : Feb 10, 2025, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details