बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में लिफ्ट लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना कडुगोडी थाने के अंतर्गत हुई. बच्चे की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक और केयरटेकर सुनील के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
खबर के मुताबिक, कन्नमनागला ग्राम पंचायत के सामने दूध डेयरी का निर्माण कार्य चल रहा था और इमारत में लिफ्ट लगाने के लिए 5 फीट गहरा और चौड़ा गड्ढा खोदा गया था. आरोप है कि, इमारत के मालिक ने गड्ढे के आसपास सुरक्षा उपायों का पालन करने में लापरवाही बरती.
वहीं, पुलिस ने बताया कि, बुधवार सुबह अपने दोस्तों के साथ खेलते समय बच्चा गड्ढे में गिर गया. पुलिस ने आगे बताया कि, पांच फीट गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भरे होने के कारण बच्चा डूब गया. वहीं, दोस्तों की सूचना पर स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चे को गड्ढे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.