दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फर्जी CBI अधिकारी बनकर 83 वर्षीय महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, ठगे 1.24 करोड़ रुपये - DIGITAL ARREST

बुजुर्ग महिला को जालसाजों ने डिजिल अरेस्ट कर 1.24 करोड़ रुपये ठग लिए. पुलिस मामला दर्ज जांच कर रही है.

Elderly woman was digitally arrested and duped of Rs 1.24 crore
बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ठग लिए 1.24 करोड़ रुपये (प्रतीकात्मक फोटो-IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2024, 4:44 PM IST

बेंगलुरु: बेंगलुरु में 83 वर्षीय महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 1.24 करोड़ रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में जालसाजों ने खुद को सीबीआई अधिकार बनकर महिला के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्ज एफआईआर का दावा करने की धमकी दी. इस सिलसिले में बेंगलुरु साइबर क्राइम पुलिस ने 83 वर्षीय महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

बताया जाता है कि जालसाजों ने मुंबई पुलिस के नाम पर अक्टूबर में बुजुर्ग मिला को फोन किया था. साथ ही जालसाजों ने बुजुर्ग महिला को धमकाते हुए कहा था कि आपके नाम से दूसरे मोबाइल नंबर पर अवैध गतिविधियां और मना लॉन्ड्रिंग की जा रही है. इस वजह से सीबीआई के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे.

इतना ही नहीं बाद सीबीआई अधिकारी बनकर फोन करने वाले जालसाजों ने कहा था कि आपके खिलाफ एक प्राथमिका दर्ज की गई है. इस वजह से हमें आपके खाते का सत्यापन करना है.

कृपया हमारे द्वारा मांगे गए विवरण उपलब्ध कराएं. इसके बाद महिला से बैंक खाते का विवरण और जानकारियां मिल जाने के बाद जांच प्रक्रिया के नाम पर जालसाजों ने 1.24 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए.

शिकायतकर्ता के मुताबिक दो महीने तक जब उनकी तरफ से दोबारा कोई संपर्क नहीं किया गया तो शक हुआ. वहीं जांच में महिला के साथ ठगी किए जाने किए जाने का खुलासा हुआ. बुजुर्ग महिला की शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-1.15 करोड़ की धोखाधड़ी: डिजिटल अरेस्ट गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, बीकॉम-एलएलबी पास हैं आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details