बेंगलुरु: बेंगलुरु में 83 वर्षीय महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 1.24 करोड़ रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में जालसाजों ने खुद को सीबीआई अधिकार बनकर महिला के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्ज एफआईआर का दावा करने की धमकी दी. इस सिलसिले में बेंगलुरु साइबर क्राइम पुलिस ने 83 वर्षीय महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
बताया जाता है कि जालसाजों ने मुंबई पुलिस के नाम पर अक्टूबर में बुजुर्ग मिला को फोन किया था. साथ ही जालसाजों ने बुजुर्ग महिला को धमकाते हुए कहा था कि आपके नाम से दूसरे मोबाइल नंबर पर अवैध गतिविधियां और मना लॉन्ड्रिंग की जा रही है. इस वजह से सीबीआई के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे.
इतना ही नहीं बाद सीबीआई अधिकारी बनकर फोन करने वाले जालसाजों ने कहा था कि आपके खिलाफ एक प्राथमिका दर्ज की गई है. इस वजह से हमें आपके खाते का सत्यापन करना है.