छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बस्तर ओलंपिक का हुआ शुभारंभ, बारुद और बम के गढ़ में अब गूंजेंगी तालियां, नौजवानों का जोश हाई

छत्तीसगढ़ में बस्तर ओलंपिक की शुरुआत हुई. जगदलपुर कमिश्नर और कलेक्टर ने भी हिस्सा लिया.

BASTAR OLYMPIC 2024
बस्तर ओलंपिक 2024 (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 3 hours ago

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में बस्तर ओलंपिक का आगाज 5 नवंबर से हो गया है. जगदलपुर जिले के बास्तानार ब्लॉक से खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई. आज 6 नवम्बर को बकावंड ब्लॉक में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं. इस बीच खेल प्रतियोगिताओं का जायजा लेने आज बस्तर कमिश्नर और कलेक्टर बकावंड खेल परिसर पहुंचे.

वॉलीबॉल खेलकर खिलाड़ियों को किया मोटिवेट : बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह और जगदलपुर कलेक्टर हरीश एस ने इस मौके पर हिस्सा लिया. वे आज बास्तानार ब्लॉक के बकावंड हाईस्कूल मैदान में पहुंचे. यहां आयोजित ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक की व्यवस्था का दोनों अधिकारियों ने जायजा लिया. कमिश्नर और कलेक्टर ने विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल खेलकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग के कब्बड्डी, 200 मीटर दौड़ और खो-खो स्पर्धा की शुरुआत कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

जगदलपुर कमिश्नर और कलेक्टर ने बस्तर ओलंपिक में हिस्सा लिया (ETV Bharat Chhattisgarh)
कलेक्टर ने खिलाड़ियों को भोजन परोसा : बस्तर कमिश्नर और कलेक्टर ने विभिन्न स्पर्धाओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. साथ ही उन्हें आगामी प्रतियोगिता में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी. कमिश्नर और कलेक्टर ने बस्तर ओलंपिक में शामिल होने आए खिलाड़ियों के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद खिलाड़ियों को दोपहर का भोजन भी परोसा. वहीं खिलाड़ियों को गुणवत्तापूर्ण नाश्ता व भोजन की सुलभता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

बस्तर ओलंपिक का लोगो और मस्कट: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बस्तर ओलंपिक की शुरुआत हो गई है. इससे पहले 2 नवंबर 2024 को रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय ने बस्तर ओलंपिक का लोगो यानि की प्रतीक चिन्ह और मस्कट अर्थात शुभंकर को जारी किया. पहाड़ी मैना और वन भैंसा बस्तर ओलंपिक के मस्कट बनाए गए. सरकार की सोच है कि बस्तर में खेल प्रतियोगिताओं से नक्सलगढ़ की तस्वीर बदलेगी. बस्तर ओलंपिक में सरेंडर कर चुके नक्सली जो कभी हिंसा का रास्ता अख्तियार कर लिए थे. वे भी खेलेंगे

विभिन्न खेलों का किया जा रहा आयोजन : बस्तर ओलंपिक का आयोजन विकासखंड स्तर पर 5 नवंबर से शुरू हो गया है. बस्तर ओलंपिक के तहत कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है. बस्तर ओलंपिक में एथेलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और रस्साकसी जैसे खेलों को शामिल किया गया है. बस्तर ओलंपिक में करीब 1 लाख 65 हजार लोगों के हिस्सा लेने की बात कही जा रही है

बस्तरवासियों में गजब का उत्साह :बस्तर ओलंपिक को लेकर बस्तरवासियों में गजब का उत्साह है. बस्तर में कुल सात जिले हैं, जिनमें कांकेर, कोंडागांव, बीजापुर, बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर शामिल हैं. इन जिलों में पहले 5 नवंबर से ब्लॉक स्तरीय मुकाबला हुए. अब इसके बाद खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धाओं में खेलेंगे. फिर संभाग स्तरीय की प्रतियोगिताएं होगीं. इस तरह नंवबर महीने में ही बस्तर ओलंपिक का समापन होगा.

बस्तर ओलंपिक 2024 का आगाज, विकासखंड और जिला स्तरीय शेड्यूल जारी
पहाड़ी मैना और वन भैंसा बने बस्तर ओलंपिक के मस्कट, सीएम साय ने लोगो किया जारी, अब खेलेगा बस्तर, बढ़ेगा बस्तर
बस्तर ओलंपिक 2024: खेलेगा बस्तर, बढ़ेगा बस्तर, 1 नवंबर से आगाज
Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details