बस्तर लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 63.41 फीसदी मतदान, नक्सलगढ़ में जीता बैलेट - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Bastar Election updates, Chhattisgarh Lok sabha election 2024, Lok Sabha Elections Phase 1 2024 Live Updates बस्तर लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 63.41 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. नक्सलियों के वोट बहिष्कार की धमकी को वोटरों ने ईवीएम के बीप से खारिज कर दिया. LOK SABHA ELECTION 2024
बस्तर:चुनाव से पहले नक्सलियों ने पर्चे जारी कर बैनर पोस्टर लगाकर चुनाव बहिष्कार की धमकी दी थी. नक्सलियों की धमकी को करारा जवाब वोटरों ने अपने मतदान से दिया है. शाम पांच बजे तक बस्तर लोकसभा सीट पर 63.41 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया. सबसे ज्यादा मतदान बस्तर विधानसभा सीट पर हुआ. बस्तर सीट पर 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. पिछली बार बस्तर लोकसभा सीट पर 71.64% वोटिंग हुई थी.
बस्तर के टॉप थ्री विधानसभा जहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान: बस्तर लोकसभा सीट पर इस बार सबसे ज्यादा मतदान चित्रकोट विधानसभा सीट पर हुई है. बस्तर विधानसभा सीट पर 72.81 फीसदी वोटिंग हुई है. कोंडागांव विधानसभा सीट तीसरे स्थान पर रहा यहां कुल 72.01 फीसदी मतदान हुआ है.
बस्तर लोकसभा में मतदान प्रतिशत
विधानसभा क्षेत्र
मतदान प्रतिशत
बस्तर
72.81
बीजापुर
41.62
चित्रकोट
73.49
दंतेवाड़ा
67.02
जगदलपुर
65.04
कोंडागांव
72.01
नारायणपुर
62.28
कोंटा
51.19
लोगों ने कतार में रहकर डाले वोट : बस्तर के मतदाता लंबी लंबी कतार लगाकर अपनी बारी का इंतजार सुबह से करते रहे. मतदान का समय सुबह 7 बजे से था, लेकिन मतदाता 6 बजे से मतदान केंद्रों में नजर आनें लगे. बस्तर संसदीय सीट में आदिवासी वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है.
कतार में अपनी बारी का इंतजार करती महिला वोटर्स
सुबह 6 बजे से पोलिंग बूथ पर पहुंचे मतदाता
कवासी लखमा, मोहन मरकाम ने की वोटिंग: पूर्व मंत्री मोहन मरकाम भी मतदान करने के लिए कोंडागांव में सुबह से ही कतार में लगे और लोकतंत्र के इस महापर्व में कोंडागांव के भेलवापदर पोलिंग बूथ में अपना मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मतदान करें. मोहन मरकाम ने बस्तर सीट पर जीत का दावा किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने भी वोटिंग किया है.
वोटिंग को लेकर महिला वोटर्स में दिखा उत्साह
बस्तर में कुल कितने वोटर्स: बस्तर में 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता हैं. कोंडागांव जिले में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. कोंडागांव जिले के 298 मतदान केंद्रों में वोटिंग हुई. इस चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. पिछली बार बस्तर लोकसभा सीट पर 71.64% वोटिंग हुई थी. कुल 1961 पोलिंग बूथ हैं.