दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में नकाबपोश गिरोह ने बैंक से लूटे 4 करोड़ रुपये, हिंदी में बात कर रहे थे अपराधी - BANK ROBBERY IN MANGALURU

कर्नाटक के मंगलुरु में पांच अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक में डकैती की. नकदी और सोने के आभूषण लूट लिए. पुलिस जांच कर रही है.

Bank robbery
बैंक डकैती. (सांकेतिक तस्वीर) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2025, 4:18 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 6:24 PM IST

मंगलुरु: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मंगलुरु के पास उल्लाल में दिनदहाड़े बैंक में डकैती की घटना हुई. शुक्रवार 17 जनवरी को कार में सवार पांच अपराधियों ने उल्लाल के केसी रोड पर स्थित कोटेकारू व्यवसाय सेवा सहकारी बैंक से करीब 4 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली. डकैती के बाद वे सभी मंगलुरु की ओर भाग गए. घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

कैसे दिया घटना को अंजाम: यह लूट सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच एक हथियारबंद गिरोह ने की. 25 से 35 साल की उम्र के पांच से छह अपराधियों का एक समूह नकाब पहने हुए पिस्तौल, तलवार और चाकू से लैस होकर बैंक में घुसा. इस समय बैंक में पांच कर्मचारी मौजूद थे. अपराधियों ने बैंक कर्मचारियों को धमकाया. बंदूक की नोक पर उनको कब्जे में लिए और लूटपाट करने के बाद फरार हो गए.

क्या कहा पुलिस कमिश्नर ने: मंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने बताया, "हिंदी में बात कर रहे आरोपियों ने सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान से भरी अलमारी खोली और कर्मचारियों को धमकाकर लूट लिया. चोरी किए गए सामान की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये आंकी गई है. विस्तृत मूल्यांकन किया जा रहा है." उन्होंने बताया, "अपराधी काले रंग की फिएट कार में सवार होकर भाग गए. मामले की जांच और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं.

हिंदी और कन्नड़ बोलने वाले थे लुटेरे: बैंक कर्मचारियों की चीख-पुकार सुनकर नीचे बैठे छात्र पहली मंजिल पर स्थित बैंक की ओर भागे. लुटेरों ने छात्रों को वापस जाने की धमकी दी. लुटेरों ने छात्रों से कन्नड़ में बात की, जबकि बैंक कर्मचारियों से हिंदी में बात की थी. लुटेरों ने बैंक के सीसीटीवी की मरम्मत कर रहे एक तकनीशियन की उंगली से अंगूठी उतरवा ली. एक बोरे में सोना और नकदी लेकर भाग गए.

मुख्यमंत्री ने की बैठकः कोटेकारू व्यावसाय सेवा सहकारी बैंक डकैती मामले के मद्देनजर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलुरु में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. घटना की विस्तृत जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने आरोपियों को खोजने के लिए तत्काल निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने पुलिस से पूछा कि कैसे अपराधी भाग गये. टोल पर सख्ती क्यों नहीं की.

विधानसभा अध्यक्ष का दौरा:मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर ने कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर घटनास्थल का दौरा किया. कर्मचारियों से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने एसीपी को लुटेरों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश भी दिए. बता दें कि 16 जनवरी को बीदर में लूट का मामला सामने आया था. जहां एटीएम में पैसे भरते समय कर्मचारी को गोली मारकर लूट लिया गया था.

इसे भी पढ़ेंःमणिपुर में पंजाब नेशनल बैंक से 19 करोड़ रुपये की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात

Last Updated : Jan 17, 2025, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details