कानपुर:शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बारासिरोही में बांग्लादेश की कुमिला गांव निवासी नाजमा पिछले कई माह से पूजा नाम से रह रही थी. रविवार को सुबह कल्याणपुर थाना पुलिस टीम ने पुख्ता सूचना पर जब बारासिरोही के पास से तीन महिलाओं को अरेस्ट किया, तो उनमें से दो महिलाओं ने जहां अपना नाम ज्योति और वीना बताया. वहीं तीसरी युवती ने अपना नाम पूजा बताया. हालांकि जब पुलिस ने ज्योति से सख्ती से पूछताछ की ,तो युवती ने तुरंत स्वीकार कर लिया कि उसका नाम नाजमा है. वह बांग्लादेश की कुमिला गांव की रहने वाली है.
एसीपी अभिषेक पांडे के निर्देश पर फौरन ही तीनों महिलाओं को थाने में लाया गया और तीनों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस पूरे मामले को लेकर एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कल्याणपुर के कश्यप नगर में एक बांग्लादेशी महिला पिछले कई दिनों से अपना नाम बदलकर रह रही है. ऐसे में रविवार की सुबह सटीक सूचना पर तीन महिलाओं को बारासिरोही के पास से गिरफ्तार किया गया. यह तीनों महिलाएं कहीं जाने की फिराक में थी.
रीना भी कोलकाता की रहने वाली है:एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि जब नाजमा से पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज मांगे गए तो वह किसी तरीके का दस्तावेज नहीं दिखा सकी. इसी तरीके से जब रीना से पूछताछ की गई तो सामने आया कि जो रीना है वह भी कोलकाता की रहने वाली है. जबकि रीना के साथ ही ज्योति को गिरफ्तार किया गया है वह नई दिल्ली की रहने वाली है.