बरहामपुर: पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि बांग्लादेश के हालात बिगड़ गए हैं. राजनीतिक अस्थिरता है. भारत की निगाह इस पूरे घटनाक्रम पर है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में कहा कि बांग्लादेश में तेजी से हालात बदल रहे हैं. सरकार इस पूरे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रही है. हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि बांग्लादेश में हालात अनुकूल नहीं होने पर इसका असर भारत पर पड़ेगा.
बांग्लादेश में अनुकूल हालात नहीं होने पर असर भारत पर पड़ेगा: पूर्व विदेश सचिव - Bangladesh crisis - BANGLADESH CRISIS
former Foreign Secretary Harsh Vardhan on Bangladesh crisis: बांग्लादेश में राजनीतिक संकट गहरा गया है. सरकार के गठन को लेकर आने वाले दिनों में क्या कदम उठाए जाएंगे यह महत्वपूर्ण है. पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में बांग्लादेश और भारत के बीच संबंधों पर प्रकाश डाला. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...
Published : Aug 8, 2024, 7:30 AM IST
हर्षवर्धन श्रृंगला बुधवार को ओडिशा के बरहामपुर शहर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में अशांति को लेकर ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. बांग्लादेश में अस्थिरता के मौजूदा हालात में भारत का क्या रुख रहेगा और आने वाले दिनों में भारत, बांग्लादेश के साथ संबंध कैसा रहेगा इस पर प्रकाश डाला. पूर्व विदेश सचिव ने कहा कि शेख हसीना देश छोड़कर चली गईं. सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने बांग्लादेश की जनता को संबोधित करते हुए अंतरिम सरकार के गठन की घोषणा की.
ऐसे समय में बांग्लादेश का रूख महत्वपूर्ण है. बांग्लादेश के साथ भारत बहुत लंबी सीमा साझा करता है. ऐसे में वहां के हालात भारत के लिए महत्वपूर्ण है. आने वाले समय में बांग्लादेश के साथ हमारे संबंध क्या होंगे तथा संयुक्त राष्ट्र में क्या रुख रहेगा यह भी महत्वपूर्ण है. बांग्लादेश के हालात पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक में सांसदों को इस बारे में जानकारी दी. बता दें कि बांग्लादेश भारत का 25वां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है. बांग्लादेश को भारत का 8वां सबसे बड़ा निर्यात भागीदार माना जाता है क्योंकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार जारी है.