हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा के इस SDM ऑफिस में जींस पहनने पर रोक, महिला HCS अधिकारी का आदेश - JEANS BANNED IN SDM OFFICE

हिसार में SDM ज्योति मित्तल ने अपने कार्यालय में जींस पहनने पर रोक लगा दी है. आज पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने ये आदेश दिया.

Haryana SDM Jyoti Mittal
एसडीएम ज्योति मित्तल, (File Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 24, 2024, 8:48 PM IST

Updated : Dec 24, 2024, 8:53 PM IST

हिसार: हरियाणा में एक महिला अफसर का आदेश चर्चा में है. हिसार SDM ज्योति मित्तल ने आदेश जारी किया है, जिसमें सभी कर्मचारियों को कार्यालय में जींस पहनने पर रोक लगा दी गई है. महिला एसडीएम ने कहा है कि ऑफिस में औपचारिक परिधान यानि फॉर्मल ड्रेस ही पहनें. वहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अपने ड्रेस में ऑफिस आने के लिए भी कहा गया है.

क्या कहा गया है आदेश में

एसडीएम ज्योति मित्तल ने अपने आदेश में कहा है कि उप मंडल अधिकारी हिसार कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि ड्यूटी के दौरान औपचारिक परिधान (फार्मल ड्रेस) कार्यालय में पहनना सुनिश्चित करें. जींद आदि कार्यालय में ड्यूटी के दौरान ना पहनें व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निर्धारित वर्दी पहनकर ही कार्यालय में आयें. आदेशों की पालना दृढ़ता से की जाए.

एसडीएम का आदेश. (सोर्स- प्रेस रिलीज)

ज्योति मित्तल ने आज ही ग्रहण किया पदभार

एचसीएस अधिकारी ज्योति मित्तल ने आज ही हिसार के उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) के रूप में पदभार ग्रहण किया है. पदभार संभालते ही उन्होंने ड्रेस कोड का आदेश जारी कर दिया. इसके अलावा पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपमंडल के विकास व प्रशासनिक कार्यों को कुशलतापूर्वक आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. इस अवसर पर एसडीएम ज्योति मित्तल ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान और पारदर्शी प्रशासन उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया और सभी विभागों के समन्वय से विकास कार्यों को गति देने पर जोर दिया.

कई अहम पदों पर रह चुकी हैं ज्योति मित्तल

हिसार एसडीएम का पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से हल कर जनता की परेशानी को दूर किया जाएगा. क्षेत्र के विकास पर उनका फोकस रहेगा. एसडीएम ज्योति मित्तल इसराना एसडीएम के पद से ट्रासंफर होकर आईं हैं. इससे पहले वो नगराधीश रोहतक, हिसार में जिला परिषद अतिरिक्त सीईओ, खरखौदा व गुहला चीका में एसडीएम तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की पहली महिला सचिव व चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान विभाग पंचकूला में संयुक्त निदेशक जैसे पद संभाल चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाई एचटेट परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि

ये भी पढ़ें- हरियाणा में यौन शोषण के आरोपी SDM को जेल, मसाज के बहाने करवाता था 'डर्टी' काम

Last Updated : Dec 24, 2024, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details