गुवाहाटी: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. ऐसे में असम भी किसी राज्य से पीछे नहीं है. यहां की हवाओं में भी अब 'राम नाम' गूंज रहा है. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी लगातार मीडिया में अपना उत्साह जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने असम के सभी लोगों से इस दिन को खुशी से मनाने का आग्रह किया.
रविवार को सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने लोगों से आग्रह किया कि वे 22 जनवरी को नॉनवेज का इस्तेमाल न करें. उन्होंने लोगों से सोमवार का व्रत करने को कहा. 22 जनवरी को पूरे राज्य में ड्राई डे घोषित किया गया है और असम में सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे.