यूपी बीजेपी के प्रभारी बने बैजयंत पांडा, यूपी के इन नेताओं को दूसरे राज्यों की मिली जिम्मेदारी - बैजयंत पांडा यूपी बीजेपी प्रभारी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 27, 2024, 1:44 PM IST
|Updated : Jan 27, 2024, 3:34 PM IST
15:09 January 27
13:41 January 27
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां की तैयारी जोरो पर है. बीजेपी ने चुनाव को देखते हुए कई राज्यों के लोकसभा प्रभारी घोषित कर दिए हैं. बैजयंत पांडा को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, अन्य राज्यों में भी लोकसभा प्रभारी बनाए गए हैं.
लखनऊःभारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई राज्यों के प्रभारी घोषित किए हैं. उड़ीसा राज्य के भाजपा नेता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा को उत्तर प्रदेश का लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाया गया है. पांडा उड़ीसा के निवासी हैं और लोकसभा व राज्यसभा से सांसद रहे हैं. वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में संगठन के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं. वह पहले बीजू जनता दल (बीजेडी) में भी रहे हैं और बाद में 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.
पांडा को उत्तर प्रदेश का लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाकर भारतीय जनता पार्टी अपनी चुनावी तैयारी को और आगे बढ़ने का काम करेगी. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के करीबी नेता के रूप में भी पांडा की पहचान पार्टी के अंदर हो होती है और इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी ने यूपी प्रभारी की जिम्मेदारी उड़ीसा के ही रहने वाले धर्मेंद्र प्रधान को दी थी. अब 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नेतृत्व ने पांडा को बड़ी जिम्मेदारी देकर यूपी में मिशन 80 को आगे बढ़ाने का काम सौंपा है.
इसके साथ ही यूपी के अन्य नेताओं को दूसरे राज्यों का प्रभारी भी बनाया गया है. प्रदेश सरकार में मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा को भाजपा नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी घोषित किया है. इसी तरह बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई को झारखंड का प्रभारी घोषित किया गया है. राज्यसभा सांसद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल को कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया है. पूर्व मंत्री डॉ महेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश का नया प्रभारी घोषित किया गया है. इसके अलावा भाजपा नेतृत्व में कई अन्य राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं.