पटना: पटना के मोकामा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह ने खुद को सरेंडर कर दिया है. बुधवार की शाम फायरिंग मामले में अनंत सिंह के ऊपर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसी मामले में अनंत सिंह कोर्ट के समक्ष हाजिर हुए हैं. अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में खुद को सरेंडर किया है.
अनंत सिंह ने सरेंडर क्यों किया? :वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ ओझा ने अनंत सिंह के सरेंडर करने पर कहा कि जिस दिन गोलीबारी हुई थी उस दिन तीन केस दर्ज किए गए थे. एक मुकेश सिंह ने सोनू मोनू पर केस दर्ज करवाया था. दूसरा केस सोनू मोनू के पिता प्रमोद सिंह ने अनंत सिंह पर घर पर चढ़कर गोलीबारी करने का दर्ज कराया था और तीसरा केस पुलिस ने गोलीबारी का दर्ज किया था.
'सरेंडर नहीं करते तो गिरफ्तार तय थी': उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय के तरफ से पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह पर लगातार सरेंडर करने का दबाव बनाया जा रहा था. पटना दल बल के साथ ग्रामीण एसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं. यदि आज अनंत सिंह सरेंडर नहीं करते तो उनकी गिरफ्तारी तय थी. इसके बाद अनंत सिंह की फजीहत भी होती.