उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बहराइच में 10 साल के बच्चे पर भेड़िये ने किया हमला, कुत्ता समझ दुत्कारने पहुंचा था, ऊपर कूद पड़ा आदमखोर - Bahraich wolf terror

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 1:06 PM IST

बहराइच के कई इलाके इन दिनों आदमखोर भेड़िये के आतंक से जूझ रहे हैं. भेड़िये लगातार हमले कर रहे हैं. कई लोगों की जान भी ले चुके हैं. वन विभाग समेत कई टीमें लगातार कॉम्बिंग कर रहीं हैं. इसके बावजूद भेड़िये गिरफ्त में नहीं आ रहे हैं.

बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. (Photo Credit; ETV Bharat)

जिला अस्पताल में चल रहा बच्चे का इलाज. (Video Credit; ETV Bharat)

बहराइच : शहर से सटे देहात कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की रात को भेड़िये ने 10 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. इससे बच्चे के गर्दन और चेहरे पर जख्म हो गए. बच्चे की चीख सुनकर परिवार के लोग दौड़कर बाहर पहुंचे. इसके बाद भेड़िया भाग गया. बहन के मुताबिक बच्चे ने घर के बाहर पहुंचे भेड़िये को कुत्ता समझ दुत्कार दिया था. इस पर भेड़िया उसके ऊपर ही कूद पड़ा. वन विभाग की टीम समेत पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महसी तहसील क्षेत्र कई दिनों तक आदमखोर भेड़ियों की गिरफ्त में रहा. इसके बाद यहां वन विभाग की सक्रियता के बाद भेड़िये अब शहर की ओर रुख करने लगे हैं. देहात कोतवाली क्षेत्र के गोलवा के मौजा यादवपुर गांव के रहने वाले मैकूलाल यादव का 10 साल का बेटा संगम लाल गुरुवार की रात को घर से बाहर निकला. इस दौरान बाहर खड़े भेड़िये ने हमला कर दिया. चीख सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो भेड़िया भाग गया.

बच्चे के चेहरे और गर्दन पर जख्म हो गए. परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल बच्चे की मां जनक दुलारी ने बताया कि बेटा आंगन में चारपाई पर लेटा था. बेटी खाना बना रही थी.बेटा किसी समय बाहर पहुंच गया. इस दौरान भेेड़िये ने उस पर हमला कर दिया. घायल बच्चे की बड़ी मम्मी फूलमती ने बताया मैंने भेड़िया देखा है. वह बड़ा था. वह थोड़ा काला जबकि थोड़ा लाल रंग का था.

गांव में भेड़िये की दहशत. (Video Credit; ETV Bharat)

घायल बच्चे की बहन लूसा ने कि हमारी एक और बहन और भाई चारपाई पर लेटे थे. इस बीच हमें खाने के लिए बुलाया गया. बहन पीछे थी. भाई आगे था. इस बीच दरवाजे पर भेड़िया खड़ा था. भाई को लगा कि कुत्ता है, उसने उसे दुत्कार दिया. इस पर भेड़िया ऊपर कूद गया. चेहरे और गर्दन पर पर काट लिया. चीख सुनकर लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े तो भेड़िया भाग गया.

आनन-फानन में बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं हमले की सूचना मिलते ही पुलिस और वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. शहर के निकट हमला होने से लोगों में दहशत है. लोग रात-रातभर जागकर पहरेदारी कर रहे हैं. जिले में भेड़ियों के हमले में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें 9 बच्चे थे. 40 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं.

गांवों में लोग पहरेदारी कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में अनीमुल्ला खां ने बताया कि गांव में इससे पहले भेड़िये ने हमला नहीं किया था. दूसरे गांवों में कॉम्बिंग बढ़ने पर भेड़िये अब यहां पहुंचने लगे हैं. पूर्व प्रधान अल्लादीन ने बताया कि अब यहां भी रात में पहरा शुरू कर दिया गया.

जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. शिवम मिश्रा ने बताया कि बच्चे के चेहरे पर किसी जानवर के काटे जाने के निशान थे. घाव से खून बह रहा था. टांके लगा दिए गए हैं. बच्चा काफी सहमा हुआ था. अब उसकी हालत सामान्य है. उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें :भेड़ियों के आतंक को खत्म करने के लिए यूपी में उतारनी पड़ी थी फौज; 42 बच्चों को बनाया शिकार, 8 महीने चला ऑपरेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details