बहराइच : शहर से सटे देहात कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की रात को भेड़िये ने 10 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. इससे बच्चे के गर्दन और चेहरे पर जख्म हो गए. बच्चे की चीख सुनकर परिवार के लोग दौड़कर बाहर पहुंचे. इसके बाद भेड़िया भाग गया. बहन के मुताबिक बच्चे ने घर के बाहर पहुंचे भेड़िये को कुत्ता समझ दुत्कार दिया था. इस पर भेड़िया उसके ऊपर ही कूद पड़ा. वन विभाग की टीम समेत पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महसी तहसील क्षेत्र कई दिनों तक आदमखोर भेड़ियों की गिरफ्त में रहा. इसके बाद यहां वन विभाग की सक्रियता के बाद भेड़िये अब शहर की ओर रुख करने लगे हैं. देहात कोतवाली क्षेत्र के गोलवा के मौजा यादवपुर गांव के रहने वाले मैकूलाल यादव का 10 साल का बेटा संगम लाल गुरुवार की रात को घर से बाहर निकला. इस दौरान बाहर खड़े भेड़िये ने हमला कर दिया. चीख सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो भेड़िया भाग गया.
बच्चे के चेहरे और गर्दन पर जख्म हो गए. परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल बच्चे की मां जनक दुलारी ने बताया कि बेटा आंगन में चारपाई पर लेटा था. बेटी खाना बना रही थी.बेटा किसी समय बाहर पहुंच गया. इस दौरान भेेड़िये ने उस पर हमला कर दिया. घायल बच्चे की बड़ी मम्मी फूलमती ने बताया मैंने भेड़िया देखा है. वह बड़ा था. वह थोड़ा काला जबकि थोड़ा लाल रंग का था.
घायल बच्चे की बहन लूसा ने कि हमारी एक और बहन और भाई चारपाई पर लेटे थे. इस बीच हमें खाने के लिए बुलाया गया. बहन पीछे थी. भाई आगे था. इस बीच दरवाजे पर भेड़िया खड़ा था. भाई को लगा कि कुत्ता है, उसने उसे दुत्कार दिया. इस पर भेड़िया ऊपर कूद गया. चेहरे और गर्दन पर पर काट लिया. चीख सुनकर लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े तो भेड़िया भाग गया.