बहराइच: जिले के महाराजगंज में 13 अक्टूबर को राम गोपाल मिश्रा की हत्या पर भड़की हिंसा के बाद जनजीवन पटरी पर लौट रहा है. पुलिस ने गुरुवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनमें 2 मुख्य आरोपियों सरफराज और तालीम को पुलिस की गोली लगी. कहा जा रहा है कि जब पुलिस इन्हें हथियार व अन्य सबूतों की निशानदेही के लिए ले जा रही थी, तब ये भागने लगे, इस पर पुलिस को गोली चलानी पड़ी.
पुलिस एनकाउंटर में सरफराज और तालीम घायल हुए. दोनों के पैर में गोली लगी थी. इनका एनकाउंटर नेपाल बॉर्डर पर हांडा बसेहरी नहर के पास हुआ. इस बीच घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जिसमें मुठभेड़ के बाद पुलिस दोनों को सहारा देकर ला रही थी तो वे गिड़गिड़ाने लगे. दर्द से कराह रहे थे. वीडियो में कहते सुने जा सकते हैं- गलती हो गई साहब, अब ऐसा नहीं करेंगे. पुलिस वाले भी कह रहे हैं कि आराम से चलो, कोई परेशानी की बात नहीं है.
एक तो अपराध किया और फिर उससे बचने के लिए भागने और पुलिस पर गोली चलाने का अपराध किया. इस पर हत्यारोपी बोले- साहब, हम लोग भागने की फिराक में थे, गोली चलाई गलती हो गई, अब ऐसा नहीं करेंगे. हालांकि इस वीडियो की आधिकारिक रूप से किसी ने पुष्टि नहीं की है. एनकाउंटर के बाद दोनों को बहराइच मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया था.
वहीं एक वीडियो और वायरल है. इसे राम गोपाल की पत्नी का बताया जा रहा है. इसमें वह कह रही हैं कि हम न्याय मांग रहे हैं, न्याय मिल नहीं रहा. पुलिस-प्रशासन हमें न्याय नहीं दिला रही है.
उधर, एसपी वृंदा शुक्ला के मुताबिक कल जिन 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उनके नाम मोहम्मद फहीन, मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद, और मोहम्मद अफजल हैं. सरफराज और तलीम की निशानदेही पर मर्डर में प्रयुक्त हुए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम दोनों को लेकर गई तो इन लोगों ने वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लग गई. दोनों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. मर्डर में उपयोग किए गए हथियार बरामद कर लिए गए.